Mach Gaya Shor [Dhol Mix]
मच गया शोर सारी नागरी रे, सारी नागरी रे
आया बीरज का बाका सम्भाल तेरी गगरी रे
ओ आया बीरज का बाका सम्भाल तेरी गगरी रे
अरे मच गया शोर सारी नागरी रे, सारी नागरी रे
आया बीरज का बाका सम्भाल तेरी गगरी रे
ओ आया बीरज का बाका सम्भाल तेरी गगरी रे
देखो अरे देखो कही ऐसा ना हो जाए
चोरी करे माखन तेरा जिया भी चुराए
अरे धमकता हैं इतना तू किसको
डरता हैं कौन आने दे उसको
ऐसे ना बहुत बोलो मत ठुमक ठुमक डोलो
चिल्लाओगी तब गोरी जब उलट देगा टोरी
गगरी आगे पीछे डगरी रे
अरे मच गया शोर सारी नागरी रे, सारी नागरी रे
आया बीरज का बाका सम्भाल तेरी गगरी रे
ओ आया बीरज का बाका सम्भाल तेरी गगरी रे
जाने क्या करता गर होता कही गोरा
जा के जमना मे ज़रा शक्ल देखें छोरा
बिंदिया चमकाती रस्ते मे ना जा
मनचला भी हैं गोकुल का राजा
पड़ जाए नहीं पाला राधा से कही लाला
फिर रोएगा गोविन्दा मारेगी ऐसा फंदा
गरदन से बाँधेगी चुनरी रे
अरे मच गया शोर सारी नागरी रे, सारी नागरी रे
आया बीरज का बाका सम्भाल तेरी गगरी रे
ओ आया बीरज का बाका सम्भाल तेरी गगरी रे
अरे मच गया शोर सारी नागरी रे, सारी नागरी रे
आया बीरज का बाका सम्भाल तेरी गगरी रे
ओ आया बीरज का बाका सम्भाल तेरी गगरी रे