Maal Hai To Taal Hai

INDIVAR, ANU MALIK, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

माल हैं तो ताल हैं
वर्ना तू कंगाल हैं
माल हैं तो ताल हैं
वर्ना तू कंगाल हैं
देखते ही देखते
कमाल हो गया
कल का कंगाल
मालामाल हो गया
मालामाल मालामाल
मालामाल मालामाल
हे माल है तो ताल हैं
वर्ना तू कंगाल हैं
माल हैं तो ताल हैं
वर्ना तू कंगाल हैं
देखते ही देखते
कमाल हो गया
कल का कंगाल मालामाल हो गया
मालामाल मालामाल
मालामाल मालामाल

चलो मैं शत्रु बोल रहा हूँ
मुझे राजा से बात करनी हैं
हाँ शत्रु कौन
हेलो जानि हम राज
कुमार बोल रहे हैं
हमें राजा से बात करनी हैं
अरे हम खुद राज
कुमार हैं तू कौन
होता नहीं जो माल उधर
सोना पडता सडको पर
पांच सितारा बोत ले
खुलती कहाँ से बोतल
चाय हैं कोफ्फे हैं लेमन हैं
कोला हैं विष्की हैं सोडा हैं
पटका है वोतका हैं
ये खुलता कहाँ से सूट हैं
मिलते कहाँ से बूट ये
होती कहाँ संग रानिया
पक्ति कहाँ बिरियानिया
खाके हुम्बास ठोकरे
मिलती कहाँ मोटरे
खाके हुम्बास ठोकरे
मिलती कहाँ मोटरे
सब माल का कमाल हैं
माल हैं तो ताल हैं
वर्ना तू कंगाल हैं
हे माल हैं तो ताल हैं
वर्ना तू कंगाल हैं
देखते ही देखते
कमाल हो गया
कल का कंगाल
मालामाल हो गया
मालामाल मालामाल
मालामाल मालामाल

देख राजा मतलब की बात सुन
माल हैं तो ताल हैं
वरना तो दुनिया का चाबुक हैं
और तुम्हारी खाल हैं
देशमुख को वोट दो
देशमुख को वोट दो
हमारा नेता सुलैमान डाटा
हमारा नेता सुलैमान डाटा
नोट लो पर वोट न दो
नोट लो पर वोट न दो
हो ऊँची ऊँची खुर्शियां
वोटो की सार गर्मियां
लम्बी लम्बी डिग्रियाँ
मानी हुयी ये हस्तियां
मोटरवाली टायरवाली
चंदूभाई मंदूभाई
मोतीबें पाटलीबें
चम्पाबेन चम्पा बेन
चाहें न गुणवान हो
चाहें न विद्वान हो
जीतेगा मैदान वह
इंसान जो धनवान हो
सब माल का कमाल हैं
माल है तो ताल हैं
वर्ना तू कंगाल हैं
हे माल हैं तो ताल हैं
वर्ना तू कंगाल हैं
देखते ही देखते
कमाल हो गया
कल का कंगाल
मालामाल हो गया
मालामाल मालामाल
मालामाल मालामाल

Curiosità sulla canzone Maal Hai To Taal Hai di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Maal Hai To Taal Hai” di di Kishore Kumar?
La canzone “Maal Hai To Taal Hai” di di Kishore Kumar è stata composta da INDIVAR, ANU MALIK, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score