Ladki Kaise Phansai Jaati Hai

BAPPI LAHIRI, FAROOQ QAISER KAFEEL AZAR

हे लड़की ओ लड़की
लड़की कैसे फसाई जाती हैं
बात तुमको बताई जाती हैं
लड़की कैसे फसाई जाती हैं
बात तुमको बताई जाती हैं
दोस्तो भईओ गौर से सुनो
दोस्तो भईओ गौर से सुनो

दिल तुम्हारा जी किसीस पर आए
वो तुमहे देख कर भाग जाए
दोस्तो उसका पीछा ना छोड़ो
उसकी दीवार से सिर को फोड़ो
ये भी मुमकिन हैं आ दिखाए
ये भी मुमकिन हैं वो मान जाएगी
और ना माने तो कहो
Darling i love you i can't live with out you
Shut up

लड़की कैसे फसाई जाती हैं
बात तुमको बताई जाती हैं
दोस्तो भईओ गौर से सुनो
दोस्तो भईओ गौर से सुनो

दिन में सू बार तुम उसपे मारना
जूतियो चपलो से ना डरना
जोड कर हाथ उसे करना नमस्ते
गलिया सुना तू हेस्ट हेस्ट हा हा हा
फिल्म देखे चलो तुम उसको कहना
आगे वो पीछे तुम उसके रहना
दावा है मेरा वो मान लेगी
अपना आशिक तुम्हे जान लेगी
जेब की सारी कमाई जाती हैं
लड़की कैसे फसाई जाती हैं
अरे बात तुमको बताई जाती हैं
दोस्तो भईओ गौर से सुनो
दोस्तो भईओ गौर से सुनो

घर के सू बार तुम चकर लगाओ
उस की मम्मी को तुम अपना बनाओ
भईओ को करो प्यार तुम उसके
उसकी बहानो को दो टॉफ़ी लेक
फिर फिर तुम उसको मनाओ
बप्पी लहरी का गाना सूनाओ
कॉन्सा गाना

देदे प्यार दे प्यार देदे
हमे प्यार दे
देदे प्यार दे प्यार देदे
हमे प्यार दे

हे चिर के दिल उसे तुम दिखाओ
अपनी आँखो में आसू भी लाओ
श्रम से वो झुकाए गी सिर को
ताड़ लो उसकी तिरछी नज़र को
थम लो हाथ में हाथ उसका
मिल गया फिर साथ उसका
हो गया मामला फिट फिट समझलो
प्यार की फिल्म को हिट साँझ लो
के पग घुँगरू भांड वो नाचेगी
तक तीना तीन तक
नाचे गी गये गी ढों मचाएगी
लड़की ऐसे फसाई जाती हैं
अरे बात तुमको बताई जाती हैं
दोस्तो भईओ गौर से सुनो
दोस्तो भईओ गौर से सुनो

Curiosità sulla canzone Ladki Kaise Phansai Jaati Hai di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Ladki Kaise Phansai Jaati Hai” di di Kishore Kumar?
La canzone “Ladki Kaise Phansai Jaati Hai” di di Kishore Kumar è stata composta da BAPPI LAHIRI, FAROOQ QAISER KAFEEL AZAR.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score