Kaho Kahan Chale

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

कहो कहा चले
जहाँ तुम ले चलो
कहो कहा चले
जहाँ तुम ले चलो
फिर भी मंजिल कहा
जहा हमसे मिलो
फिर भी मंजिल कहा
जहा हमसे मिलो
कहो कहा चले
जहाँ तुम ले चलो

प्यार का सफर तो
दीवाना खबर नहीं
कहा लिए जाये मस्ताना
कहा लिए जाये मस्ताना
प्यार का सफर तो
दीवाना खबर नहीं
कहा लिए जाये मस्ताना
कहा लिए जाये मस्ताना

मोड़ आये जहाँ
वह मिलके चलो
फिर भी मंजिल कहा
जहा हमसे मिलो
कहो कहा चले
जहाँ तुम ले चलो
काश घटा ज़रा
बरसे हु हु हु
लिपटे रहे सज्जन
से जी भरके
साजन से जी भरके
काश घटा ज़रा
बरसे हु हु हु
लिपटे रहे सज्जन
से जी भरके
साजन से जी भरके
रंग उठे समां
आज ऐसे मिलो
फिर भी मंजिल कहा
जहा हमसे मिलो
कहो कहा चले
जहाँ तुम ले चलो

बरखा की देखो
रंग रलिया ला ला ला
बुँदे नहीं तुमपे
लुटा रही कालिया
तुमपे लुटा रही कालिया
दिल तो कहे जाने जा
रुक जा यही आगे
कही नहीं जाना
आगे कहीं नहीं जाना
यही दिल में बसा
यही दिल में खिला
फिर भी मंजिल
कहा जहा हमसे मिलो
कहो कहा चले
जहाँ तुम ले चलो
फिर भी मंजिल कहा
जहा हमसे मिलो
कहो कहा चले
जहाँ तुम ले चलो
कहो कहा चले
जहाँ तुम ले चलो
कहो कहा चले
जहाँ तुम ले चलो
कहो कहा चले
जहाँ तुम ले चलो

Curiosità sulla canzone Kaho Kahan Chale di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Kaho Kahan Chale” di di Kishore Kumar?
La canzone “Kaho Kahan Chale” di di Kishore Kumar è stata composta da Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score