Jhumke Wali Ho

ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

अरे ओ रतिया बकबक बंदकर और झटपट झटपट नाच दिखा
अरे तो निकाल तेरा डब्बा और हो जा शुरू

ओ झुमके वाली
ओ झुमके वाली
ह्म
ओ ठुमके वाली
बोलो
ओ झुमके वाली हो
ओ ठुमके वाली हो
जरा चल के बता कैसी तेरी चाल
ओ झुमके वाली हो ओ ठुमके वाली हो
जरा चल के बता कैसी तेरी चाल

ओ टोपी वाले हो ओ मुछ वाले हो
ओ टोपी वाले हो ओ मुछ वाले हो
मैं चल पड़ी तो होगा बुरा हाल
मैं चल पड़ी तो होगा बुरा हाल

जो यु सतायेगी तू मुझे
मैं भेज दूंगा मायकेतुझे
हा अच्छा
हा हा
जो यु सतायेगी तू मुझे
मैं भेज दूंगा मायके तुझे
ओ ओ मायके गयी तो रखना ख्याल
यो तोहे दिल से दूँगी निकाल
पग मैं जैसे कोई काटा निकाले
ओ टोपी वाले
बोल
ओ मुछ वाले
हो बोलना
ओ टोपी वाले हो ओ मुछ वाले हो
मैं चल पड़ी तो होगा बुरा हाल
मैं चल पड़ी तो होगा बुरा हाल हाय हाय

ना कर बजरिया में छेड़ छाड़
बन जायेगी बात छोटी पहाड
हा ना कर बजरिया में छेड़ छाड़
बन जायेगी बात छोटी पहाड

हो हो मर्जी नहीं तो घूंघटा ना खोल
दो बोल हस के मुख से तो बोल
अरे बड़े दिन हुए सुने तोसे कोई गाली
ओ झुमके वाली हो
हा हा
ओ ठुमके वाली
ह्म ह्म
ओ झुमके वाली हो ओ ठुमके वाली हो
जरा चल के बता कैसी तेरी चाल
जरा चल के बता कैसी तेरी चाल

हे हे तिरछी नजरिया में वो धार है
लड़की नहीं है तू तलवार है
तिरछी नजरिया में वो धार है
लड़की नहीं है तू तलवार है

हो हो तलवार से तू रहना परे
छुएगा तो कट जायेगा रे
और बच गया तो
दस लेंगे तुझे ये नाग काले काले
ओ टोपी वाले
बोल
ओ मुछ वाले
हो बोलना
ओ टोपी वाले हो ओ मुछ वाले हो
मैं चल पड़ी तो होगा बुरा हाल
जरा चल के बता कैसी तेरी चाल
मैं चल पड़ी तो होगा बुरा हाल

Curiosità sulla canzone Jhumke Wali Ho di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Jhumke Wali Ho” di di Kishore Kumar?
La canzone “Jhumke Wali Ho” di di Kishore Kumar è stata composta da ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score