Jeevan Ke Safar

A, N, S D Burman

त त रा रा रा रा हो हो
त त रा रा रा रा हो हो

हा हा हा जीवन के सफ़र में राही
मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें
तनहाई में तड़पाने को
ओ ओ ओ ओ ओ
जीवन के सफ़र में राही
मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें
तनहाई में तड़पाने को

ये रूप की दौलत वाले
कब सुनते हैं दिल के नाले
ओ ओ ओ ओ ओ
ये रूप की दौलत वाले
कब सुनते हैं दिल के नाले
तक़दीर न बस में डाले
इनके किसी दीवाने को
जीवन के सफ़र में राही,
मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें
तनहाई में तड़पाने को

जो इनकी नज़र से खेले
दुख पाए मुसीबत झेले
ओ ओ ओ ओ ओ
जो इनकी नज़र से खेले
दुख पाए मुसीबत झेले
फिरते हैं ये सब अलबेले
दिल लेके मुकर जाने को
जीवन के सफ़र में राही
मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें,
तनहाई में तड़पाने को

दिल लेके दगा देते हैं
इक रोग लगा देते हैं
ओ ओ ओ ओ ओ
दिल लेके दगा देते हैं
इक रोग लगा देते हैं
हँस हँस के जला देते हैं
ये हुस्न के परवाने को
जीवन के सफ़र में राही
मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें
तनहाई में तड़पाने को
ओ ओ ओ ओ ओ

Curiosità sulla canzone Jeevan Ke Safar di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Jeevan Ke Safar” di di Kishore Kumar?
La canzone “Jeevan Ke Safar” di di Kishore Kumar è stata composta da A, N, S D Burman.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score