Jee Bhar Ke Dekh Loon Main Tumhen

USHA KHANNA, VARMA MALIK

हो हे हे हो हो
जी भर के देख लूँ मैं तुम्हे
जी भर के देख लूँ मैं तुम्हे
जुल्फे इधर कर लो
सारा जहां है उधर
तुम नज़र जिधर कर लो
जी भर के देख लूँ मैं तुम्हे

सुर्ख़ी तेरे रुक्सार पे
बदलेगी राग बहार के
महक उठी फ़िज़ाए भी
ज़ुल्फ़ तेरी संवार के
अपनी हया की शोख़िया
अब तो इधर कर लो
सारा जहां है उधर
तुम नज़र जिधर कर लो
जी भर के देख लूँ मैं तुम्हे
हे हे हो हो
भीगे लिबास में बदन
लगता है जैसे गुलाब हो
शीशे की पालकी में कोई
जैसे भरी शराब हो
बाहे में बाहें डाल
कर दिल पे असर कर लो
सारा जहां है उधर
तुम नज़र जिधर कर लो
जी भर के देख लूँ मैं तुम्हे

Curiosità sulla canzone Jee Bhar Ke Dekh Loon Main Tumhen di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Jee Bhar Ke Dekh Loon Main Tumhen” di di Kishore Kumar?
La canzone “Jee Bhar Ke Dekh Loon Main Tumhen” di di Kishore Kumar è stata composta da USHA KHANNA, VARMA MALIK.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score