Jab Tak Maine Samjha

M. G. HASHMAT, JUGAL KISHORE-TILAKRAJ

हम्म हम्म
हो हो
हम्म हम्म
हो हो

जब तक मैंने समझा जीवन क्या है
जीवन बीत गया जीवन बीत गया
जब तक मैंने समझा जीवन क्या है
जीवन बीत गया जीवन बीत गया

खुशियों के हर फूल से मैंने
ग़म का हार पिरोया
प्यार तमना थी जीवन की
प्यार को पाके खोया
अपनों से खुद तोड़के नाता
अपनेपन को रोया अपनेपन को रोया
जब तक मैंने समझा अपना क्या है
सपना टूट गया
सपना टूट गया
जब तक मैंने समझा जीवन क्या है
जीवन बीत गया जीवन बीत गया

जीवन के किस मोड़ पे आके
दूर हुए वो दिल से
आंधी समय की उड़ा के ले गयी
मेरे नशे मन के तिनके
वादे करके प्यार वफ़ा के
बिछड़े साथी मिलके
बिछड़े साथी मिलके
जब तक मैंने समझा साथ क्या है
साथी छूट गया
साथी छूट गया
जब तक मैंने समझा जीवन क्या है
जीवन बीत गया जीवन बीत गया

टूटे रिश्ते याद में उनकी
क्यूँ भीगी है पलके
टूटे रिश्ते याद में उनकी
क्यूँ भीगी है पलके
बिखरे बिखरे दिल के टुकड़े
उनकी खातिर तड़पे
प्यासी आँखे पि जाये आंसू
आँखों से न छलके
आँखों से न छलके
जब तक मैंने समझा आँसु क्या है
दामन भीग गया
दामन भीग गया
जब तक मैंने समझा जीवन क्या है
जीवन बीत गया जीवन बीत गया

Curiosità sulla canzone Jab Tak Maine Samjha di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Jab Tak Maine Samjha” di di Kishore Kumar?
La canzone “Jab Tak Maine Samjha” di di Kishore Kumar è stata composta da M. G. HASHMAT, JUGAL KISHORE-TILAKRAJ.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score