Ja Re Ja Beiman

ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN

आह जा रे जा बेवफा नही तुझको पता
जा रे जा बेवफा नही तुझको पता
ये शराफ़त है क्या ये मोहब्बत है क्या
झूठा है तेरा प्यार तेरा क्या है एतबार
कभी इस्पे नज़र कभी उसपे नज़र
जा रे जा बेकदर नही तुझको खबर
कैसे लेते है दिल ये बड़ा है मुस्किल
जा रे जा बेवफा नही तुझको पता
ये शराफ़त है क्या ये मोहब्बत है क्या
झूठा है तेरा प्यार तेरा क्या है एतबार
कभी इस्पे नज़र कभी उसपे नज़र
जा रे जा बेकदर नही तुझको खबर
कैसे लेते है दिल ये बड़ा है मुस्किल

ओ सनम तेरे सर की कसम
बेख़बर हू ज़रूर बेवफा मैं नही
कर मुझपे यकीन तू ऐसे ना जला दिल
ला ला ला ला (ला ला ला ला)
ओ सनम तेरे सर की कसम (ला ला ला ला)
बेख़बर हू ज़रूर बेवफा मैं नही (ला ला ला ला)
कर मुझपे यकीन तू ऐसे ना जला दिल (ला ला ला ला)
ये बड़ा है मुस्किल
जा रे जा बेइमान
जाने सारा जहान
ये बहाने हैं खूब
अफ़साने हैं खूब
तू पतंगा नहीं
परवाना नहीं
तू है कोई भँवर
पानी जैसी नज़र
कभी इस डाल पर
कभी उस डाल पर
जा रे जा संगदिल
यह बड़ा है मुश्किल
जा रे जा बेइमान
जाने सारा जहाँ

आ यहाँ तू है क्यों बद्ग़ुमाँ
आज़मा के तो देख
दिल लगा के तो देख
है तू ही मेरा जीवन
मेरी मंज़िल
ला ला ला(ला ला ला)
आ यहाँ तू हैं क्यों बद्ग़ुमाँ (ला ला ला)
आज़मा के तो देख (ला ला ला)
दिल लगा के तो देख
है तू ही मेरा जीवन
मेरी मंज़िल

यह बड़ा है मुश्किल
जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
यह शराफ़त है क्या
यह मुहब्बत है क्या
झूठा है तेरा प्यार
तेरा क्या ऐतबार
कभी इस पे नज़र
कभी उस पे नज़र
जा रे जा बेक़दर
नहीं तुझको ख़बर
कैसे लेते हैं दिल
यह बड़ा है मुश्किल
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला

Curiosità sulla canzone Ja Re Ja Beiman di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Ja Re Ja Beiman” di di Kishore Kumar?
La canzone “Ja Re Ja Beiman” di di Kishore Kumar è stata composta da ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score