In Haathon Se Sabki Gaadi

MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN

अजी सुनो सरदारा की हाल है
वडिया वाडिया
इन हाथों से सबकी गाडी
चल रही है वाह वाह
इन हाथों से सबकी गाडी
चल रही है वाह वाह
हाथ ला उस्ताद क्यूँ
कैसी कही है वाह वाह
हाथ ला उस्ताद क्यूँ
कैसी कही है वाह वाह

इन हाथों से सबकी गाडी
चल रही है वाह वाह
वाह अरे वाह अरे
वाह वाह वाह वाह

इक दिन की है बात राह में
हम जाते थे ह्म्मम्म्म्म
गाडी बिगड़ी है लोग ये
चिल्लाते थे ह्म्मम्म्म्म
इक दिन की है बात राह
में हम जाते थे
गाडी बिगड़ी है लोग
ये चिल्लाते थे
जा कर देखा यार
रोता था दिलीप कुमार

अरे कमबख्त गाडी को भी
यहीं puncture होना था हम्म्म हा हा हा

हम पहुंचे तो सारी
आफत टल गयी वाह वाह

इन हाथों से सबकी गाडी
चल रही है वाह वाह
वाह अरे वाह अरे
वाह वाह वाह वाह

हा हा हा

पों पों matar car जिस
घडी छन छन छनके
बोले अपने हाथ राह
में horn बन के

पों पों motar car जिस
घडी छन छन छनके
बोले अपने हाथ राह
में horn बन के
प्यारे हट जाना
निचे न कट जाना
प्यारे हट जाना
प्यारे हट जाना
निचे न कट जाना

कितनों की गिरती पगड़ी
संभल गयी वाह वाह
इन हाथों से सबकी गाडी
चल रही है वाह वाह
हाथ ला उस्ताद क्यूँ
कैसी कही है वाह वाह

इन हाथों से सबकी गाडी
चल रही है वाह वाह
अरे वाह अरे वाह
अरे वाह अरे वाह
वाह वाह वाह वाह

ये रुक जाते तो सारे धंधे
रुक जाते हाय हाय हाय हाय
घर से दफ्तर तक
सेठ कैसे जा पाते

ये रुक जाते तो सारे
धन्धे रुक जाते
घर से दफ्तर तक
सेठ कैसे जा पाते
सारा कारोबार हो
जाता बंटाढार

अरे मारो सरो कारोबार
हो गयो रे बंटाढार हुन
यू समझो इनसे ये दुनिया
चल गायि वाह वाह
इन हाथों से सबकी गाडी
चल रही है वाह वाह
इन हाथों से सबकी गाडी
चल रही है वाह वाह
अरे हाथ ला उस्ताद क्यूँ
कैसी कही है वाह वाह

इन हाथों से सबकी गाडी
चल रही है वाह वाह

Curiosità sulla canzone In Haathon Se Sabki Gaadi di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “In Haathon Se Sabki Gaadi” di di Kishore Kumar?
La canzone “In Haathon Se Sabki Gaadi” di di Kishore Kumar è stata composta da MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score