Honthon Pe Jaan Chali Aayegi
होंठों पे जान चली आएगी
नैनो में नींद नहीं आएगी
होंठों पे जान चली आएगी
नैनो में नींद नहीं आएगी
रैना नहीं ये नागिन है
ऐसा लगे हम दोनों को ये एक साथ दस जाएगी
होंठों पे जान चली आएगी
नैनो में नींद नहीं आएगी
रैना नहीं ये नागिन है
ऐसा लगे हम दोनों को ये एक साथ दस जाएगी
तेरी आधी जागी आधी सोई सोई आँखे
ऐसे पलकों के झरोखों से झांक
तेरी आधी जागी आधी सोई सोई आँखे
ऐसे पलकों के झरोखों से झांक
जैसे मेरी तू दुल्हन है
ऐसा है तो
मेरे सपनो की सूनी सेज सज जायेगी
होंठों पे जान चली आएगी
नैनो में नींद नहीं आएगी
कोई दूजा नहीं खली घर लगता है
खली घर में भी थोड़ा डर लगता है
कोई दूजा नहीं खली घर लगता है
खली घर में भी थोड़ा डर लगता है
दुनिआ दिलो की दुश्मन है
ऐसे हमे
किसीने जो देखा तो कहानी बन जाएगी
होंठों पे जान चली आएगी
नैनो में नींद नहीं आएगी
तुझे इस नैनो वाली डोली में बिठा दो
अंग चुके काली से मै फूल बना दू
तुझे इस नैनो वाली डोली में बिठा दो
अंग चुके काली से मै फूल बना दू
यह लत मगर एक उलझन है
तू ही बता
इसे मेरी प्रीत भला कैसे सुलझाएगी
होंठों पे जान चली आएगी
नैनो में नींद नहीं आएगी
रैना नहीं ये नागिन है
ऐसा लगे हम दोनों को ये एक साथ दस जाएगी