Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein

A, N

हम्म हम्म हम्म हम्म
हां क्या कहा
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं
मैं उसका नाम हाए राम हाए राम
कुछ लिखा
हाँ
क्या लिखा
हो गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं
मैं उसका नाम हाए राम हाए राम
अच्छा आगे क्या लिखूँ
आगे
सोचा है एक दिन मैं उससे मिल के
कह डालूँ अपने सब हाल दिल के
और कर दूँ जीवन उसके हवाले
फिर छोड़ दे चाहे अपना बना ले
मैं तो उसका रे हुआ दीवाना
अब तो जैसा भी मेरा हो अंजाम
ओ गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं
मैं उसका नाम हाए राम हाए राम
लिख लिया
हाँ
ज़रा पढ़के तो सुनाओ
चाहा है तुमने जिस बावरी को
वो भी सजनवा चाहे तुम ही को
नैना उठाए तो प्यार समझो
पलकें झुका दे तो इक़रार समझो
रखती है कब से छुपा छुपा के
क्या
अपने होठों में पिया तेरा नाम
हो गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं
मैं उसका नाम
ओ गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं
मैं उसका नाम हाए राम हाए राम

Curiosità sulla canzone Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein” di di Kishore Kumar?
La canzone “Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein” di di Kishore Kumar è stata composta da A, N.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score