Ek Roz Hamari

Rajendra Krishan

फूंक फूंक कर चूल्हा
अँखियाँ का भयो सत्यानाश
हल्दी देवी बहू है अपनी
श्रीमती मिर्ची अपनी सास
हाँ बोल मेरे दुखिया मन कब तक
ये चूल्हा ये चौका ये झाड़ू ये बर्तन
ये आटा बटाटा ये गड़बड़ गुलाटा
और ये और वो और धत तेरे की
पर सब दिन हॉत न एक समान पंछी
काहे होत उदास
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
बैरी दुनिया जो देखेगी खूब जलेगी
हाँ बैरी दुनिया जो देखेगी खूब जलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी

हो हो भैया हमारा है M.A पास हाँ हाँ
हाँ हाँ भैया हमारा है M.A पास
भला कब तक हम खाते रहेंगे ये घास
भला कब तक हम खाते रहेंगे ये घास
सूखी सूखी घास छी छी सड़ी सड़ी घास
धत तेरा सत्यानाश सत्यानाश सत्यानाश
रूखी सूखी रोटी और निम्बू का अचार
हाय हाय जाने कब छोडेगा पीछा हमार
हाँ हाँ रुखी सुखी रोटी और निम्बू का अचार
हाय हाय जाने कब छोड़ेगा पीछा हमार
दिन होंगे ग़रीबी के जिस दिन खल्लास
गरम गरम हाँ हाँ
गरम गरम कचौरी पूरी खूब तलेगी
गरम गरम कचौरी पूरी खूब तलेगी
बैरी दुनिया जो देखेगी खूब जलेगी
बैरी दुनिया जो देखेगी हाय हाय हाय
बैरी दुनिया जो देखेगी खूब जलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी

होगा एक दिन हमारे भी पास बैरा
हाँ हाँ हा हा हा
हो हो हो हे हे हे
होगा एक दिन हमारे भी पास बैरा
देगा दरवाज़े पर गोरखा पहरा
देगा दरवाज़े पर गोरखा पहरा है है
मैं बन कर साहब गिटपिट english बोलूँ रे
मैं बन कर साहब गिटपिट english बोलूँ रे
ये चौका बर्तन छोड़ के hotel खोलूं रे
ये चौका बर्तन छोड़ के hotel खोलूं रे
English बोलूँ रे hotel खोलूं रे
गिटपिट बोलूँ रे hotel खोलूं रे
निकले मेरा जुलुस band बाजे के साथ
रोज़ मेरी सलामी को तोप चलेगी
रोज़ मेरी सलामी को तोप चलेगी
बबम बम बबबम बम बबबबब बबम
बैरी दुनिया जो देखेगी खूब जलेगी
हाँ बैरी दुनिया जो देखेगी खूब जलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
अरे दाल गलेगी
अरे दाल गलेगी अरे दाल है है है
अरे गली रे दाल है
धिनका चाचड़
धिनका चाचड़
धिनका चाचड़
धिनका चाचड़ हाय
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी

Curiosità sulla canzone Ek Roz Hamari di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Ek Roz Hamari” di di Kishore Kumar?
La canzone “Ek Roz Hamari” di di Kishore Kumar è stata composta da Rajendra Krishan.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score