Duniya Bahut Hi Kamaal Hai

JAVED AKHTAR, R. D. BURMAN

आह आ
कहने वाले
कहने वाले कहें माया जाल है
यह brother जरा जमके बजाओ
अच्छा माँगता है anglo Indian type हैं

कहने वाले
कहने वाले कहें माया जाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है
कहने वाले कहें माया जाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है
कमाल है
कहने वाले
हो कहने वाले कहें माया जाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है

पैसों वालों की प्यारी यह दुनिया
है अमीरों की सारी यह दुनिया
भगवान उनका भला करे
है पैसों वालों की प्यारी यह दुनिया
है अमीरों की सारी यह दुनिया
जेब खनके तो दुनिया हसि है
वरना है ग़म की मारी यह दुनिया
देख लो तुम आहा देख लो तुम
हमारा जो हाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है कमाल है
कहने वाले
कहने वाले कहें माया जाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है

जब हसो तो रुलाती है दुनिया
जान कितनी जलाती है दुनिया
हा हा हा आह हा हा हा
जब हसो तो रुलाती है दुनिया
जान कितनी जलाती है दुनिया
पीनेवाले को बदनाम कर दे
और खुद ही पिलाती है दुनिया
कभी सीधी आय हाय
कभी सिधि कभी उलटी चाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है कमाल है
कहने वाले
कहने वाले कहें माया जाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है
कमाल है भाई

ये बात हे ठुमके से हा हा हा ही

याद रखे कोई या भुलाये
हे मारे ठोकर या सर पे बिठाए हाय हाय हाय
याद रखे कोई या भुलाये हे मारे ठोकर या सर पे बिठाए
की फरक पैंदा है इसमे यारो
दुनिया है चार दिन की सराये
यह बहुत ही
यह बहुत ही पुरानी मिशाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कुमाल है कुमाल है
कहने वाले
ओ कहने वाले कहें माया जाल है
फिर भी दुनिया बहुत ही कमाल है

Curiosità sulla canzone Duniya Bahut Hi Kamaal Hai di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Duniya Bahut Hi Kamaal Hai” di di Kishore Kumar?
La canzone “Duniya Bahut Hi Kamaal Hai” di di Kishore Kumar è stata composta da JAVED AKHTAR, R. D. BURMAN.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score