Do Bechare Bin Sahare

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK

दो बिचारे बिना सहारे (दो बिचारे बिना सहारे)
दो बिचारे बिना सहारे (दो बिचारे बिना सहारे)
देखो पूछ पूछकर हारे (देखो पूछ पूछकर हारे)

बिन ताले की चाबी ले कर
फिरते मारे मारे (फिरते मारे मारे)
मैं हूँ राजा यह है राणा
ओ मैं दीवाना यह मस्ताना
दोनों मिलके गाये गाने ओ हसीना
ओ जरा रुक जाना
दो बिचारे बिना सहारे
देखो पूछ पूछकर हारे

तू बता दे इसका प्रीतम कहाँ पे छुपा है
तू बता दे इसका प्रीतम कहाँ पे छुपा है
कुछ पता देवो निकल बड़ा बेवफा है
कुछ बोल बोल ओ रानी
कुछ बोल बोल ओ रानी
कहाँ इसक रुठ गया जानि ओ मस्तानी
कोई निशानी या रुवानी बोलो रानी मेहरबानी
ओ हसीना कुछ बोलो न
मुझे कुछ नहीं पता
कुछ नहीं पता
चल राजा यहाँ भी बज गया बाजा
दो बिचारे बिना सहारे
देखो पूछ पूछकर हारे

तू बता दे इसका मिलता नहीं हमको लोकर
तू बता दे इसका मिलता नहीं हमको लोकर
तू बता दे तेरे बन जाए हम नौकर
ससुराल से देखो हम आये
ससुराल से देखो हम आये
चाबी ले कर तकराये है
घबराये आके तुमसे ही टकराये
धक्के खाये समज ना आये
ओ पापे
ओ कुछ बोलो न
ओ मुझे कुछ नहीं पता
चल राजा पापे ने भी बज गया बाजा
दो बिचारे बिना सहारे
देखो पूछ पूछकर हारे

हे स्वामी हे अंतर्यामी
अरे दीन बंधू हे जगत्पति जय

ओ स्वामी उनसे किया है घोटाला
ओ अंतर्यामी तूने कैसा किया है घोटाला
दे दी छवि पैर दिया है नहीं हमको टाला
अगर माल मिलेगा ज्यादा
अगर माल मिलेगा ज्यादा
तुझको दे देंगे आधा ये है वडा
क्या इरादा कोई काम नहीं है ज्यादा
लेके जाना आधा आधा
लो बाबा हाँ विनती सुन लो न
ओ स्वामीजीओ अंतर्यामी कुछ बोलो न
दो बिचारे बिना सहारे
देखो पूछ पूछकर हारे
बिन ताले की चाबी ले कर फिरते मारे मारे
मैं हूँ राजा यह है राणा
ओ मैं दीवाना यह मस्ताना
दोनों मिलके गाये गाने ओ हसीना
ओ जरा रुक जाना
दो बिचारे बिना सहारे
देखो पूछ पूछकर हारे
देखो पूछ पूछकर हारे
देखो अह्म अह्म हारे

Curiosità sulla canzone Do Bechare Bin Sahare di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Do Bechare Bin Sahare” di di Kishore Kumar?
La canzone “Do Bechare Bin Sahare” di di Kishore Kumar è stata composta da ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score