Diya Hai Aapne Bada Haseen Sahara

Aziz Kashmiri, O P Nayyar

दिया है आपने बड़ा हसीं सहारा
दिया है आपने बड़ा हसीं सहारा
हुज़ूर लाख बार शुक्रिया तुम्हारा
दिया है आपने बड़ा हसीं सहारा
हुज़ूर लाख बार शुक्रिया तुम्हारा
दिया है आपने बड़ा हसीं सहारा

मंजिले मिल गयी फासले कम हुए
हौसले बढ़ गए आप के हम हुये
किया है जिस तऱ्ह ये हाल हमारा
उसी अदा से देखिये जरा दोबारा
उसी अदा से देखिये जरा दोबारा
ओ हो दिया है आपने बड़ा हसीं सहारा
हुज़ूर लाख बार शुक्रिया तुम्हारा
दिया है आपने बड़ा हसीं सहारा

सामने आपके हमने दिल रख दिया
जो भी हो दिजिये इस सता की सजा
ख़ुशी से नाक्शे दम करेंगे हम गवारा
न देखा जायेगा ये रुठना तुम्हारा
न देखा जायेगा ये रुठना तुम्हारा
ओ हो दिया है आपने बड़ा हसीं सहारा
हुज़ूर लाख बार शुक्रिया तुम्हारा
दिए है आपने बड़ा हसीं सहारा

जानेमन यु न जा जिंदगी रूठ के
क्या खबर ये फिझा दिल मिले ना मिले
जरा कमान देखिये तो हमारा
के हमने एक परी को शिशें मे उतारा
के हमने एक परी को शिशें मे उतारा
ओ हो
दिया है आपने बड़ा हसीं सहारा
हुज़ूर लाख बार शुक्रिया तुम्हारा
दिया है आपने बड़ा हसीं सहारा
हुज़ूर लाख बार शुक्रिया तुम्हारा
दिया है आपने बड़ा हसीं सहारा

Curiosità sulla canzone Diya Hai Aapne Bada Haseen Sahara di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Diya Hai Aapne Bada Haseen Sahara” di di Kishore Kumar?
La canzone “Diya Hai Aapne Bada Haseen Sahara” di di Kishore Kumar è stata composta da Aziz Kashmiri, O P Nayyar.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score