Dil Mein Jo Mere Sama Gayee

Gulshan Bawra, R D Burman

हा हा हा हा
अरे क्या हुआ
हा हा हा हा
अरे बोल बोल
हा हा हा हा
अरे क्या हुआ बोल बोल (हा हा हा)
अरे हुआ क्या बोल ना
हा हा हा हा हा हा हा हा
अरे अरे (हा हा हा)
हा हा हा हा हा
अरे बोल
हा हा हा
अरे बोलना (अरे कुछ नहीं)
बोल बोल (अरे कुछ नहीं हुआ भाई)
बोलना भाई (मुझे शरम आती है)
क्या शरमाता है बोलना
बोल दू
बोल बोल
बोल दू (बोल)
बोल दू (बोल बोल)

दिल में जो मेरे समां गयी

कौन

जो मेरी आँखों पे छा गयी

कौन

क्या बताऊं मैं
बड़ी हसीं है वह
ऐसी जहाँ में कोई नहीं

अच्छा

हे दिल में जो मेरे समां गयी
जो मेरी आँखों पे छा गयी
क्या बताऊं मैं बड़ी हसीं है वो
ऐसी जहाँ में कोई नहीं
अरे क्या कुड़ी है वो
फूलझड़ी है वो
ऐसी जहाँ में कोई नहीं
हाय क्या कुड़ी है वो
फुलझड़ी है वो
ऐसी जहाँ में कोई नहीं

हाय हाय एक बात बताओ दोस्त
बता बता जल्दी बता
एक बार वह मुझे मिलने आयी
अच्छा
मैंने प्यार से उसका हाथ पकड़ लिया
फिर क्या हुवा
उसने मुझे देखा
मैंने उसे देखा
मैंने उसकी आँखों में आँखे डाल दी
बस दोनों देखते ही रह गए

अरे आँखे उसकी मै के पैमाने दो
मिलते ही मैं कहु डूब जाने दो
आँखे उसकी मै के पैमाने दो
मिलते ही मैं कहु डूब जाने दो

अरे यार बात आगे बढ़ी के नहीं

अरे बातो में बात जो बढ़ गयी
आँखों से पी तोह मुझे चढ़ गयी
जानेमन मेरी गुलबदन मेरी
ऐसी जहाँ में कोई नहीं

हू आरा

क्या कुड़ी है वो फुलझड़ी है वो
ऐसी जहाँ में कोई नहीं
आरे क्या कुड़ी है वो फुलझड़ी है वो
ऐसी जहाँ में कोई नहीं

अरे भाई एक दिन उसका टेलीफोन आया (हा)
कहने लगी हेलो हेलो डार्लिंग

डार्लिंग (हा)
फिर क्या बोली
बोली मेरे घर में पार्टी है आओ (हा)
जब मैं वहा पहुंचा तोह पता लगा (हा)
वहा उसके सिवा और कोई भी नहीं था
फिर क्या हुवा
बस मै था (हा)
वो थी (हा)
वो थी मतलब मै था ( हा हा)
तन्हाई थी
हाय

उस दिन हम मिले तन्हाई में
डूबते गए प्यार की गहराई में
उस दिन हम मिले तन्हाई में
डूबते गए प्यार की गहराई में

तोह फिर फिर फिर फिर
फिर इसके बाद क्या हुवा

अरे इसके बाद फिर खा ली कसम
मिलते रहेंगे यु ही हर जनम
दिलरुबा मेरी जाने वफ़ा मेरी
ऐसी जहाँ में कोई नहीं
अरे क्या कुड़ी है वो फुलझड़ी है वो
ऐसी जहाँ में कोई नहीं
हाय क्या कुड़ी है वो फुलझड़ी है वो
ऐसी जहाँ में कोई नहीं

हम्म्म्म हु हु हु हु हु हु हु.

Curiosità sulla canzone Dil Mein Jo Mere Sama Gayee di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Dil Mein Jo Mere Sama Gayee” di di Kishore Kumar?
La canzone “Dil Mein Jo Mere Sama Gayee” di di Kishore Kumar è stata composta da Gulshan Bawra, R D Burman.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score