Chingari Koi Bhadke [Revival]

ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

हम्म चिंगारी कोइ भड़के
चिंगारी कोइ भड़के तो सावन उसे बुझाये
सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये, हो उसे कौन बुझाये
पतझड़ जो बाग़ उजाड़े, वो बाग़ बहार खिलाये
जो बाग़ बहार में उजड़े, उसे कौन खिलाये, हो उसे कौन खिलाये

हम से मत पूछो कैसे मंदिर टूटा सपनों का
हम से मत पूछो कैसे मंदिर टूटा सपनों का
लोगों की बात नहीं है ये किस्सा हैं अपनों का
कोइ दुश्मन ठेंस लगाये तो मीत जिया बहलाये
मनमीत जो घांव लगाये, उसे कौन मिटाये

ना जाने क्या हो जाता जाने हम क्या कर जाते
ना जाने क्या हो जाता जाने हम क्या कर जाते
पीते हैं तो ज़िंदा है ना पीते तो मर जाते
दुनिया जो प्यासा रखे तो मदिरा प्यास बुझाये
मदिरा जो प्यास लगाये, उसे कौन बुझाये, हो उसे कौन बुझाये

माना तूफ़ान के आगे नहीं चलता जोर किसी का
माना तूफ़ान के आगे नहीं चलता जोर किसी का
मौजों का दोष नहीं है ये दोष हैं और किसी का
मज़धार में नैय्या डोले तो माजी पार लगाये
मांजी जो नाँव डुबोए, उसे कौन बचाये, हो उसे कौन बचाये
चिंगारी हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Curiosità sulla canzone Chingari Koi Bhadke [Revival] di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Chingari Koi Bhadke [Revival]” di di Kishore Kumar?
La canzone “Chingari Koi Bhadke [Revival]” di di Kishore Kumar è stata composta da ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score