Charandas Ko Peene Ki Jo Adat

Rajendra Krishan

लल्लो की मां
हाँ
दरवाजा तोह खोल
पहले नाम तोह बोल
अरे मैं हूँ तेरा खसम
शिवचरणदास
क्यूँ आज फिर पी कर आये हो
तुम्हारा सत्यानाश
अरे मैंने पी नहीं फिर मजे के लिए
मुह को लगाई है
हाय मोरी मैया दुहाई है
दुहाई है
अरे दरवाजा तोह खोल
बड़ी सर्दी लग रही है
जब तक पिने की यह लत नहीं छोड़ोगे
यह दरवाजा नहीं खुलेगा

अरे चरणदास को पीने की
जो आदत न होती
तोह आज मियाँ बाहर
बीवी अंदर न सोती
ऐ जी ओ जो ओ जी जी रे जी जी जी
ऐ जी ओ जो ओ जी जी रे जी जी जी
चरणदास को पीने की
जो आदत न होती
जो आदत न होती
तोह आज मियाँ बाहर
बीवी अंदर न सोती
ऐ जी ओ जो ओ जी जी रे जी जी जी

बोतल से प्यार किया
बुरा मेरे यार किया
घर भर में झगड़ा
दिन रात रगडा
बोतल के चस्के ने हाय
मुझे मार दिया
बोतल के यारोँ जो उल्फ़त न होती
जो उल्फ़त न होती
तोह आज मियाँ बाहर
बीवी अंदर न सोती
ऐ जी ओ जो ओ जी जी रे जी जी जी
ऐ जी हाय हाय हाय हाय हाय

मुँह से लगे फिर जालिम न छूटे
शाम पड़े ही बदन सारा टूटे

नज़रों में खली हो पाकिट
नज़रों में घूमे
फिर बीवी का locket
मिट्टी के भाव जाके बेच आये मोती
मिट्टी के भाव जाके बेच आये मोती
बेच आये मोती
आज मियाँ बाहर
बीवी अंदर न सोती
ऐ जी ओ जो ओ जी जी रे जी जी जी
ऐ जी ओ जो ओ जी जी रे जी जी जी

गेवर से कपड़ा कपडे से बर्तन
बोतल के पानी में डूब गया धन

दिया न साल भर किराया मकान का
चढ़ गया सर पर क़र्ज़ा पठान का
देखो जी होते होते अपना ये हाल हुआ
बेटा अमीर का थान थान गोपाल हुआ
बिक गए शूट बूट रह गयी धोती
बिक गए शूट बूट रह गयी धोती
रह गयी धोती
आज मियाँ बाहर
बीवी अंदर न सोती
ऐ जी ओ जो ओ जी जी रे जी जी जी
ऐ जी ओ जो ओ जी जी रे जी जी जी
चरणदास को पीने की
जो आदत न होती
जो आदत न होती
तोह आज मियाँ बाहर
बीवी अंदर न सोती
ऐ जी ओ जो ओ जी जी रे जी जी जी
ऐ जी हाय हाय हाय हायरे हायरे हाय

बोतल से प्यार किया
बुरा मेरे यार किया
घर भर में झगड़ा
दिन रात रगडा
बोतल के चस्के ने हाय
मुझे मार दिया
हाय
बोतल के यारोँ जो उल्फ़त न होती
जो उल्फट ना होती
तोह आज मियाँ बाहर
बीवी अंदर न सोती
ऐ जी ओ जो ओ जी जी रे जी जी जी
ऐ जी हाय हाय हाय हायरे हायरे हाय

Curiosità sulla canzone Charandas Ko Peene Ki Jo Adat di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Charandas Ko Peene Ki Jo Adat” di di Kishore Kumar?
La canzone “Charandas Ko Peene Ki Jo Adat” di di Kishore Kumar è stata composta da Rajendra Krishan.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score