Chal Kahin Door Nikal Jayen [Jhankar Beats]

Majrooh Sultanpuri, Roshan Rajesh

क्या मौसम है, आए दीवाने दिल
अर्रे चल कहीं दूर निकल जायें
चल कहीं दूर निकल जायें
कोई हमदम है, चाहत के काबिल
तो किस लिए हम संभाल जायें
चल कहीं दूर निकल जायें

झूम के जब जब कभी दो दिल गाते हैं
चार कदम चलते हैं फिर खो जाते हैं

ऐसा है तो खो जाने दो मुझको भी आज
यह क्या कम है दो पल को राही
अर्रे मिल जायें बहल जायें
चल कहीं दूर निकल जायें

यह मस्तियाँ, यह बहार
दिल हो चला बेकरार
मैं गिरता हूँ मुझे थाम लो
भीगे लबों से मेरा नाम लो

दुनिया को अब दो नज़र क्यों आयें हम
इतने करीब आओ के एक हो जायें हम
के एक हो जायें हम
के एक हो जायें हम
के एक हो जायें

Curiosità sulla canzone Chal Kahin Door Nikal Jayen [Jhankar Beats] di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Chal Kahin Door Nikal Jayen [Jhankar Beats]” di di Kishore Kumar?
La canzone “Chal Kahin Door Nikal Jayen [Jhankar Beats]” di di Kishore Kumar è stata composta da Majrooh Sultanpuri, Roshan Rajesh.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score