Bachpan Har Gham Se Begana

Ravindra Jain

बचपन हर ग़म से बेगाना होता है
बचपन हर ग़म से बेगाना होता है

जनम का शुभ दिन हर दिन से सुहाना होता है
बचपन हर ग़म से बेगाना होता है
होता है बचपन हर ग़म से बेगाना होता है

हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो

कोई फिक्र न चिंता मस्ती का आलम
जीवन खेल सा लगता है

जीवन खेल सा लगता है
सुख मिलते हैं सारे राहों में फिर के
घर तो जेल सा लगता है

घर तो जेल सा लगता है
हो इसी उम्र में खुशियों का खज़ाना होता है
बचपन हर ग़म से

ओ बचपन हर ग़म से बेगाना होता है
होता है बचपन हर ग़म से बेगाना होता है

हम ढूंढते हैं जीवन भर वो खुशियां
बचपन में जो पाते हैं

बचपन में जो पाते हैं
वो हंसते हुए दिन गाती वो राते
लौट कर फिर नहीं आते हैं

लौट कर फिर नहीं आते हैं
हो यादों के साए में वक़्त बिताना होता है
बचपन हर ग़म से

ओ बचपन हर ग़म से बेगाना होता है
होता है बचपन हर ग़म से बेगाना होता है

होता है बचपन हर ग़म से बेगाना होता है
होता है बचपन हर ग़म से बेगाना होता है

Curiosità sulla canzone Bachpan Har Gham Se Begana di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Bachpan Har Gham Se Begana” di di Kishore Kumar?
La canzone “Bachpan Har Gham Se Begana” di di Kishore Kumar è stata composta da Ravindra Jain.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score