Allah Qasam Ek Tum Ho

Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan

अल्लाह कसम अल्लाह कसम
एक तुम हो जिस पर दिल आया
अल्लाह कसम होय अल्लाह कसम
इमान मेरा ठोकर खाया
अल्लाह कसम ओय अल्लाह कसम
एक तुम हो जिस पर दिल आया

ये जो चेहरा किताबी किताबी है
ये जो हुस्न गुलाबी गुलाबी है
ये जो चेहरा किताबी किताबी है
ये जो हुस्न गुलाबी गुलाबी है
इसे देखके मई नाचीज़ की क्या
सारा आलम भी शराबी है
उसका करम होय उसका करम
महबूब से मुझको मिलवाया
अल्लाह कसम होय अल्लाह कसम
एक तुम हो जिस पर दिल आया

ओये कुर्बान जावा है है है है

मैंने तुमको सनम पहचान लिया
तुम कौन हो ये भी जान लिया
मैंने तुमको सनम पहचान लिया
तुम कौन हो ये भी जान लिया
कदमो में जगह अब देदो मुझे
मैंने अपना खुदा तुम्हे मान लिया
रखलो भरम ओय रखलो भरम
मर जाऊंगा जो ठुकराया
अल्लाह कसम ओय होय अल्लाह कसम
एक तुम हो जिस पर दिल आया
अल्लाह कसम अल्लाह कसम हाय हाय
इमान मेरा ठोकर खाया
अल्लाह कसम वइ वइ अल्लाह कसम वइ वइ
अल्लाह कसम वइ वइ अल्लाह कसम वइ वइ

Curiosità sulla canzone Allah Qasam Ek Tum Ho di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Allah Qasam Ek Tum Ho” di di Kishore Kumar?
La canzone “Allah Qasam Ek Tum Ho” di di Kishore Kumar è stata composta da Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score