Albela Mausam

Indeevar

ओ हो हो हो हो
ओ हो हो हो हो

महकी क्यों गली गली
खिली क्यों कली कली
क्या कहती है हवा
महकी क्यों गली गली
खिली क्यों कली कली
क्या कहती है हवा

तुझे हर ख़ुशी मिले
लम्बी ज़िन्दगी मिले देती है ये दुआ

अलबेला मौसम कहता है स्वागतम
अलबेला मौसम कहता है स्वागतम

Ring-a ring'o roses
Pocket full of posies
Husha busha
We all fall down आ हा हा हा हा

कौन सा है वो फूल की जिससे आँगन बनता है गुलशन
जब आँचल में लाल हसेगा घर बन जाएगा मधुबन
कौन से हैं वो दीप की जिनसे डरते हैं अँधियारे
घर में उजाला कर देते हैं सुन्दर नैन तुम्हारे
सुन्दर नैन तुम्हारे

अलबेला मौसम कहता है स्वागतम(अलबेला मौसम कहता है स्वागतम)
अलबेला मौसम कहता है स्वागतम(अलबेला मौसम कहता है स्वागतम)

Johnny Johnny
Yes papa
Eating sugar
No papa
Telling lies
No papa
Open your mouth
हा हा हा

हा हा हा(हा हा हा)

हा हा हा

क्यों पूजा के बाद ही बोलो मांग भरा करते हैं

लम्बी उम्र सिन्दूर की हो हम ये माँगा करते हैं
ये तो कहो जीवन के सफ़र की आखरी आरजू क्या है

तुझसे पहले मैं उठ जाऊं मैंने ये सोचा है
अगले जनम में दोनों मिलेंगे अपना ये वादा है
अपना ये वादा है
अपना ये वादा है

अलबेला मौसम कहता है स्वागतम(अलबेला मौसम कहता है स्वागतम)
अलबेला मौसम कहता है स्वागतम(अलबेला मौसम कहता है स्वागतम)

महकी क्यों गली गली
खिली क्यों कली कली
क्या कहती है हवा

तुझे हर ख़ुशी मिले लम्बी ज़िन्दगी मिले देती है ये दुआ

अलबेला मौसम कहता है स्वागतम(अलबेला मौसम कहता है स्वागतम)
अलबेला मौसम कहता है स्वागतम(अलबेला मौसम कहता है स्वागतम)

Curiosità sulla canzone Albela Mausam di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Albela Mausam” di di Kishore Kumar?
La canzone “Albela Mausam” di di Kishore Kumar è stata composta da Indeevar.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score