Aji Hamari Yeh Arzi

Shailendra

Dear Sir, सेवा मे निवेदन है
अर्ज़ी हमारी ये मर्ज़ी हमारी
जो सोचे बिना ठुकराओगे
देखो बड़े पछ्ताओगे
अर्ज़ी हमारी ये मर्ज़ी हमारी
जो सोचे बिना ठुकराओगे
देखो बड़े पछ्ताओगे
दिल ही हमारा बचा न बेचारा
तो किसपे ये तीर चलाओगे
दिल ही हमारा बचा न बेचारा
तो किसपे ये तीर चलाओगे

सुना है आपके यहाँ कोई जगह खाली है
देखे है तुम्हारे सपने
सोची है तुम्हारी बाते
देखा है वो चंदा जबसे
आँखों में गुजारी राते
देखे है तुम्हारे सपने
सोची है तुम्हारी बाते
देखा है वो चंदा जबसे
आँखों में गुजारी राते
रुनझुन मन में में धूम मचाके
हौले हौले
हौले हौले आके ये आग लगाके
जो और कही चले जाओगे
देखो बड़े पछ्ताओगे
दिल भी हमारा बचा न बेचारा
तो किसपे ये तीर चलाओगे

As per my qualification, certificates साथ है

जल जल के ये दिल निखरा है
यूँ आग से निखरे सोना
हम छोड़ चुके है कबसे
तक़दीर का रोना धोना
जल जल के ये दिल निखरा है
यूँ आग से निखरे सोने
हम छोड़ चुके है कबसे
तक़दीर का रोना धोना
मन में उम्मीद के दिप जलाके
झिलमिल झिलमिल तारे ये दिल के सहारे
जो परदे के नीचे के गिराओगे
देखो बड़े पछ्ताओगे
दिल ही हमारा बचा न बेचारा
तो किसपे ये तीर चलाओगे
दिल ही हमारा बचा न बेचारा
तो किसपे ये तीर चलाओगे
अर्ज़ी हमारी ये मर्ज़ी हमारी
जो सोचे बिना ठुकराओगे
देखो बड़े पछ्ताओगे

Curiosità sulla canzone Aji Hamari Yeh Arzi di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Aji Hamari Yeh Arzi” di di Kishore Kumar?
La canzone “Aji Hamari Yeh Arzi” di di Kishore Kumar è stata composta da Shailendra.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score