Aankhon Aankhon Mein Baat Hone Do

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

आँखों आँखों में
आँखों आँखों में
बात होने दो
मुझको अपनी बाहों में सोने दो
ना आँखों आँखों में बात होने दो
हाँ मुझको अपनी बाँहों में सोने दो
शादी हो जाने दो शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों में खोने दो
ना ना आँखों आँखों में बात होने दो
मुझको अपनी बाँहों में सोने दो
शादी हो जाने दो शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों में खोने दो
ना जी आँखों आँखों में बात होने दो

हा आ आ आ आ
मन का पंछी डोले अच्छा
प्रीत की बोली बोले
बात बढ़ेगी आगे
लेकिन होले होले क्यू
मन का पंछी डोले आहा
प्रीत की बोली बोले
अरे बात बढ़ेगी आगे
लेकिन होले होले
कब तक इन्तेज़ारी
उम्र पड़ी है सरहि
दिल को जरा दिल में समोहने दो
आँखों आँखों में बात होने दो
मुझको अपनी बाँहों में सोने दो
शादी हो जाने दो अरे शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों में खोने दो ना ना ना ना
आँखों आँखों में बात क्या समाजी

पहले भी बरखा थी थी तो क्या हुवा
पर असि कहाँ थी अच्छा
हा आ आ आ पहले भी बरखा थी
ऐसी ना भली थी
फूल बनी है अब तू
पहले बंध कली थी समझी
पहले भी बरखा थी (हा हा)
ऐसे न भली थी
अरे फूल बनी है अब तू
पहले बांध कली थी
दिल में आग लगी है दिल की आग भुजेगी
मोती पहेले नथ में पिरोहणे दो
आँखों आँखों में बात होने दो
अरे मुझको अपनी बाँहों में सोने दो
शादी हो जाने दो शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों में खोने दो न जी
आँखों आँखों में बात होने दो
बात होने दो बात होने दो
बात होने दो बात होने दो हम्म

Curiosità sulla canzone Aankhon Aankhon Mein Baat Hone Do di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Aankhon Aankhon Mein Baat Hone Do” di di Kishore Kumar?
La canzone “Aankhon Aankhon Mein Baat Hone Do” di di Kishore Kumar è stata composta da Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score