Aaj Rona Pada To Samjhe

KUMAR HEMANT, Sahir Ludhianvi

आज रोना पड़ा तो समझे
हँसने का मोल क्या है
अपना सपना खोना पड़ा तो समझे
आज रोना पड़ा तो समझे
हँसने का मोल क्या है
अपना सपना खोना पड़ा तो समझे

ख़्वाबों की हक़ीक़त क्या थी
अरमानों की क़ीमत क्या थी
अपनों की मुहब्बत क्या थी
ग़ैर होना पड़ा तो समझे
आज रोना पड़ा तो समझे

सुख मिलता है किस मुश्किल से
क्या करती है दुनिया दिल से
इस रंग भरी महफ़िल से
दूर होना पड़ा तो समझे
आज रोना पड़ा तो समझे

निकले थे जिन्हें अपनाने
वो लोग थे सब बेगाने
इस बात को हम दीवाने
चैन खोना पड़ा तो समझे
आज रोना पड़ा तो समझे
हँसने का मोल क्या है
अपना सपना खोना पड़ा तो समझे

Curiosità sulla canzone Aaj Rona Pada To Samjhe di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Aaj Rona Pada To Samjhe” di di Kishore Kumar?
La canzone “Aaj Rona Pada To Samjhe” di di Kishore Kumar è stata composta da KUMAR HEMANT, Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score