Aaj Pyare Pyare Se Lagte Hai Aap

ANANDJI KALYANJI, M G Hashmat, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, M. G. HASHMAT

अरे आज प्यारे प्यारे से लगते है आप क्या लगते है आप
चेहरे पे खिलने लगे है गुलाब
कहो क्या बात है

कोई तो बात है
कहो क्या राज़ है
कोई तो राज़ है

अरे आज प्यारे प्यारे से लगते है आप क्या लगते है आप
चेहरे पे खिलने लगे है गुलाब
कहो क्या बात है

कोई तो बात है
कहो क्या राज़ है
कोई तो राज़ है

कल तो वही थे आज अचानक
कौन सी ऐसी बात हुई बोलो
कौन सी ऐसी बात हुई

कल और आज के बिच में मेरी
खुशियों से मुलाक़ात हुई
खुशियों से मुलाक़ात हुई

वो कैसी ख़ुशी थी
नहीं कहूँगी
नहीं कहोगी
हा हा नहीं कहूँगी
हमदम होके हमसे छुपाओ क्या है खुशी की बात

आज पहली बार हुआ जीवन से प्यार जीवन से प्यार
हस्ती हूँ आँचल में भरके बहार

कहो क्या बात है
कोई तो बात है
कहो क्या राज़ है
कोई तो राज़ है

आप क्या जाने आप की खुशिया
हमपे कैसा रंग चढ़ाये
हमपे कैसा रंग चढ़ाये

हम को इशारे इन आँखों के
आप के दिल की बात बताये
आप के दिल की बात बताये

क्या है इशारा
मै नहीं कहूँगी
नहीं कहोगी

हा हा नहीं कहूँगी
बिन मतलब के मेरी खुशामद कब करते है आप

अच्छा जी

आज प्यारे से लगते हे आप लगते है आप
चेहरे पे खिलने लगे है गुलाब
कहो क्या बात है

कोई तो बात है
कहो क्या राज़ है
कोई तो राज़ है
कहो क्या बात है
कोई तो बात है
कहो क्या राज़ है
कोई तो राज़ है

Curiosità sulla canzone Aaj Pyare Pyare Se Lagte Hai Aap di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Aaj Pyare Pyare Se Lagte Hai Aap” di di Kishore Kumar?
La canzone “Aaj Pyare Pyare Se Lagte Hai Aap” di di Kishore Kumar è stata composta da ANANDJI KALYANJI, M G Hashmat, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, M. G. HASHMAT.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score