Shagufta

KillerKtherapper

[verse 1]

तू जो आई पास तो तनहाई का ना वास
तेरी रूह का वो नगमा मुझे लगता है खास
आई है आई है आई है वो १ ही आवाज
कि पाऊँ अब तुझमे में ही मैं उल्लास

अब समझके तुम संभलना मेरे साथ में ही चलना
जितना इश्क मैं बरसाऊँ उतना इश्क भी तुम करना
जब भी दर्द में दिल तड़पे प्यार से हाथों को मलना
कभी दूरियाँ सताएँ मुझे याद करके हसना

[verse 2]

अभी १ ही वस्ल अभी १ ही मकसत
धीरे-धीरे बीच में बढ़ाना मुझको रग़बत
पहले हमको करनी पड़ेगी थोड़ी मुशकत
फिर बदल जाएगा हम दोनों का ये वक्त

तखय्युल में करता था तेरी तहसीन
फिर दिल के अल्फ़ाज़ का अक्स आफ़रीन
अब तेरी आवाज को १००० बार मैं सुनू
तेरे लिए खुशियों के १०० ख्वाब मैं बुनूँ

तू ही हसरथ
तू ही मकसत
तू मुसर्रत

तू ही हसरथ
तू ही मकसत
तू मुसर्रत

[outro]

शगुफ्ता
ये जो खत मेरा गुप्त था

शगुफ्ता
तू उस नूर का इक रूप था

शगुफ्ता
अपना इश्क ये मुक़द्दस

शगुफ्ता
रग़बत में अक़ीदत

Curiosità sulla canzone Shagufta di KillerKtherapper

Quando è stata rilasciata la canzone “Shagufta” di KillerKtherapper?
La canzone Shagufta è stata rilasciata nel 2021, nell’album “Zohra-Jabeen”.

Canzoni più popolari di KillerKtherapper

Altri artisti di