Tu Mera Meharbaan [Jhankar Beat]

Sameer

यह जान गए सब
यह जान गए सब
तू मेरा मेहरबान
यह जान गए सब
तू मेरा मेहरबान
यह जान गए सब
मैं भी हूँ तेरी जान
यह जान गए सब
तू मेरा मेहरबान
यह जान गए सब
मैं भी हूँ तेरी जान
यह जान गए सब
तू मेरा मेहरबान
यह जान गए सब

प्यासी रात दिन तड़पुं तेरे बिन
दूर न जा अब दिलरूबा
क्या है बेबसी क्यूँ हैं बेरुख़ी
आ ज़रा तू मेरे पास आ
मेरे सनम तेरी कसम
राज-ए-दिल मुझको बता
धड़कनो की जुबान जान गए सब
धड़कनो की जुबान जान गए सब
मैं भी हूँ तेरी जान
यह जान गए सब
तू मेरा मेहरबान
जान गए सब

हो रात चाँदनी छेड़े रागिनी
बाहों में मुझे थाम ले
क्या हसीं समां हम भी हैं
जवान हुस्न का मेरे नाम ले
जीने न दे यह बेखुदी
बेताबियाँ ना बढ़ा
प्यार की दास्ताँ जान गए सब
प्यार की दास्ताँ जान गए सब
मैं भी हूँ तेरी जान
यह जान गए सब
तू मेरा मेहरबान
जान गए सब
तू मेरा मेहरबान
यह जान गए

Canzoni più popolari di Kavita Paudwal

Altri artisti di Film score