Tumne Kisi Se Kabhi Pyar Kiya Hai [Jhankar Beats 1]

ANANDJI KALYANJI, Indeewar, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

हुं हुं हुं हुं हुं हुं हुं हुं हुं

तुमने किसी से कभी प्यार किया है बोलो ना
तुमने किसी से कभी प्यार किया है
प्यार भरा दिल किसी को दिया है

प्यार कहाँ अपनी किस्मत में
प्यार कहाँ अपनी किस्मत में
प्यार का बस दीदार किया है

तुमने किसी से कभी प्यार किया है
प्यार भरा दिल किसी को दिया है

हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ

तुम हो इतने हसीं के तुमपर लाखों मरती होंगी
हां हां लाखों मरती होंगी
तुम हो इतने जवाँ हज़ारों आहें भरती होंगी
हां हां आहें भरती होंगी
किसको कहा तू ने अपना बन के रहे किस का सपना

सपने तो सपने हैं आख़िर
सपने तो सपने हैं आख़िर किसने इन्हे साकार किया है
तुमने किसी से कभी प्यार किया है
प्यार भरा दिल किसी को दिया है

हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा

मैंने देखा हाल दिलों का देखे दो दिलवाले
मैंने देखे दो दिलवाले
एक दूजे के प्यार पे दोनो जान लूटानेवाले
दोनो जान लूटानेवाले
प्यार का सारा जहां दुश्मन देख सका ना उन का मिलन

औरों की छोड़ो अपनी सुनाओ
औरों की छोड़ो अपनी सुनाओ तुम ने कहाँ दिल हार दिया है
तुमने किसी से कभी प्यार किया है
प्यार भरा दिल किसी को दिया है

Canzoni più popolari di Kanchan

Altri artisti di Dance music