Mehangai [Remix]

TURAZ, VIJAY VERMA

भैया देख लिया है
बहुत तेरी सरदारी रे
अब तो हुमरी बारी रे ना

महंगाई की महामारी ने हुमारा भट्टा बीठा दिया
चले हटाने ग़रीबी ग़रीबों को हटा दिया
हाँ आ आ महंगाई की महामारी ने हुमारा भट्टा बीठा दिया
चले हटाने ग़रीबी ग़रीबों को हटा दिया
सरबत की तराह देस को सरबत की तराह देस को
गटका है गटागट
आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट
सरबत की तराह देस को गटका है गटागट
आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट

आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट (आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट)

भैया देख लिया है बहुत तेरी सरदारी रे
अब तो हमरी बारी रे ना
भैया देख लिया है बहुत तेरी सरदारी रे
अब तो हमरी बारी रे ना

हम्म बिरला हो या टाटा अंबानी हो या बाटा
सबने अपने चक्कर में देस को है काटा
बिरला हो या टाटा अंबानी हो या बाटा
सबने अपने चक्कर में देस को है काटा

अरे हुमरे ही खून से इनका
हुमरे ही खून से इनका एंजिन चले धका धक
आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट

आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट (आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट)

अब तो नही चलेगी तेरी ये रंगदारी रे (अब तो नही चलेगी तेरी ये रंगदारी रे)
अब तो हुमरी बारी रे ना (अब तो हुमरी बारी रे ना)
अब तो नही चलेगी तेरी ये रंगदारी रे (अब तो नही चलेगी तेरी ये रंगदारी रे)
अब तो हुमरी बारी रे ना (अब तो हुमरी बारी रे ना)
बजाओ भैया ढोलकी बजाओ डुगा डूग्गी (बजाओ भैया ढोलकी बजाओ डुगा डूग्गी)
बजाओ भैया ढोलकी बजाओ डुगा डूग्गी (बजाओ भैया ढोलकी बजाओ डुगा डूग्गी)

इनके कोर्ट कचेहरी थाने करते झूठ कैस पैमाने
इनका बटई दार क़ानून करता गाओं गाओं में खून
इनके कोर्ट कचेहरी थाने करते झूठ कैस पैमाने
इनका बटई दार क़ानून करता गाओं गाओं में खून
अर्रे हलवा समझ के ठूँसीए
हलवा समझ के ठूँसीए खाते हैं गपा गॅप
आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट

आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट (आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट)

अब तो नही चलेगी तेरी थानेदारी रे (अब तो नही चलेगी तेरी ये थानेदारी रे)
अब तो हुमरी बारी रे ना (अब तो हुमरी बारी रे ना)
अब तो नही चलेगी तेरी थानेदारी रे (अब तो नही चलेगी तेरी ये थानेदारी रे)
अब तो हुमरी बारी रे ना (अब तो हुमरी बारी रे ना)

Curiosità sulla canzone Mehangai [Remix] di Kailash Kher

Chi ha composto la canzone “Mehangai [Remix]” di di Kailash Kher?
La canzone “Mehangai [Remix]” di di Kailash Kher è stata composta da TURAZ, VIJAY VERMA.

Canzoni più popolari di Kailash Kher

Altri artisti di Pop rock