The Humma Song

BADSHAH, MEHBOOB, A R RAHMAN, TANISHK BAGCHI

एक हो गए हम और तुम
हम्मा हम्मा हम्मा
तो उड़ गयी नींदे रे
हे हम्मा

एक हो गये हम और तुम
तो उड़ गयी नींदे रे
और खनकी पायल मस्ती में
तो कंगन

याई ये

ये पहली बार मिले
तुमपे ये दम निकले
तुमपे ये जवानी धीरे धीरे
मद्धम मचले रे
हम्मा हम्मा
हम्मा हम्मा हम्मा
हे हम्मा हम्मा
हम्मा हम्मा हम्मा
मुझे डर इस बात का है बस
के कहीं न ये रात निकल जाए
मेरे इतने भी पास तू आ मत
कहीं मेरे हाथों से ना बात निकल जाए
बोलूँगा सच मैं जो दे तू इजाज़त
सबर भी अब करने लगा बगावत
जुल्फें हैं ज़ालिम और आँखें हैं आफत
लगता है होने वाली है क़यामत
मत तडपा ऐसे तू
ना कर नाइंसाफी
जो गलती करने वाला हूँ मैं
उसके लिए पहले से ही मांगता हूँ माफ़ी






खिली चांदनी जैसा ये बदन
जनम मिला तुमको
मन में सोचा था जैसा रूप तेरा
आया नज़र हमको
सितम खुली खुली
ये सनम गोरी गोरी
ये बाहें करती है यूं
हमें तुमने जब गले लगाया
तो खो ही गए हम
हम्मा हम्मा
हम्मा हम्मा हम्मा
हे हम्मा हम्मा
हम्मा हम्मा हम्मा
एक हो गए हम और तुम
हम्मा हम्मा हम्मा
तो उड़ गयी नींदे रे
हे हम्मा

हम्मा

Curiosità sulla canzone The Humma Song di Jubin Nautiyal

Chi ha composto la canzone “The Humma Song” di di Jubin Nautiyal?
La canzone “The Humma Song” di di Jubin Nautiyal è stata composta da BADSHAH, MEHBOOB, A R RAHMAN, TANISHK BAGCHI.

Canzoni più popolari di Jubin Nautiyal

Altri artisti di Pop rock