Mere Kanha Bhool Na Jaana
आस है तू मेरी में तेरे आसरे
ध्यान रखना मेरा ऊ कन्हैया मेरे
आस है तू मेरी में तेरे आसरे
ध्यान रखना मेरा ऊ कन्हैया मेरे
रातों काली जो है प्रात बान जाएगी
तू बनले अगर बात बान जाएगी
मॅन सुदामा तड़पके पुकारे तुझे
मॅन सुदामा तड़पके पुकारे तुझे
नंगे पाव हरी दवव ही आना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
एक उंगली पे पर्वत उठाया प्रभु
डूबती आस को था बचाया प्रभु
कारवों की सभा जब आदर्वी हुई
रूप विकराल तूने दिखाया प्रभु
सारी लीलाए है तुझसे ही लीलाधा
हम अभगोपे भी श्याम रखना नज़ार
जब वातचन प्राम का साब सगे तोड़दे
जब सहारे जगातके सभी छोड़ दे
हाथ करुणाका मोहन बढ़ाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना