Dil Ka Funda

Sandeep Chatterjee, Tejpal Singh Rawat

दिल का फंदा दिल देने वाला ही जानता है
खुशी का समा है जाने क्यू खुशी से डरता है

दिल का फंदा दिल देने वाला ही जानता है
खुशी का समा है जाने क्यू खुशी से डरता है
मेरी जान कुर्बान तुझपे ये दिल मगर
मेरी जान अंजाना सा है ये सफ़र
ना बंगला ना महँगी गाड़ी
सपने हैं मेरे पास
देने को है बस मेरा दिल
फिर भी आओगी क्या मेरे साथ, आओगी क्या

तू मिला तो हुआ लक़ीरों पर मुझे यक़ीन
हर कदम चलेंगे संग तेरे यार
माँग लून तुझसे क्या
तुझसे मेरी ज़िंदगी
चाहिए बस एक ज़रा सा प्यार

मेरी जान नादान है तू इस कदर
मेरी जान समझना है बे-असर
ना बंगला ना महँगी गाड़ी
सपने हैं मेरे पास
देने को है बस मेरा दिल
फिर भी आओगी क्या मेरे साथ, आओगी क्या?

ना कभी था गीला, ना कोई शिक़ायतें
चुन लिया तू अपना है
पा लिया जो तुझे ना कोई अब हसरतें
टूट ना जाए सपना है

दिल का फंदा दिल देने वाला ही जानता है
खुशी का समा है जाने क्यू खुशी से डरता है
मेरी जान मेहेरबान जो तू मुझपे अगर
मेरी जान बन जा ना मेरी हमसफ़र
ना बंगला ना महँगी गाड़ी
सपने हैं मेरे पास
देने को है बस मेरा दिल
फिर भी आओगी क्या मेरे साथ, आओगी क्या

फिर भी अवँगी मैं तेरे साथ
अवँगी मैं

Curiosità sulla canzone Dil Ka Funda di Jubin Nautiyal

Chi ha composto la canzone “Dil Ka Funda” di di Jubin Nautiyal?
La canzone “Dil Ka Funda” di di Jubin Nautiyal è stata composta da Sandeep Chatterjee, Tejpal Singh Rawat.

Canzoni più popolari di Jubin Nautiyal

Altri artisti di Pop rock