Lollipop

Suresh Banisetti

चल रही है ये कों सी हवा
हुस्न इश्क़ के पीछे पीछे
चाँद जैसे चल रहा हो
साथ उसकी चाँदनी है
इन हथेलिओं की है ये दुआ
कों है वो आस्मा के नीचे
ख्वाब कोई देखना है
रात कोई जागनि है
दिल हुआ है ये पतंग
लेके चाहतों के रंग
जुड़ गया है बादलों के धागे से
उड़ रहा है ज़र ज़र
आस्मा के आर पार
ये गुजर गया जो मूह के आयेज से
पड़ने लगे है हम वो किताब
जो ना देखी सद्यों में
खुसबू जैसी वफ़ा है जो
उठती मसली हुई कलियों में
यून ही वो हरदम साथ रहे
हम दूं साथ रहे
दुआ इश्क़ है
डॉवा इश्क़ है
वफ़ा इश्क़ है
आडया इश्क़ है
ज़बान इश्क़ है
बयान इश्क़ है
रागों में मेरे
रवा इश्क़ है

दो आँखें मगर
सपनो का है ये घर
इन सपनो से कहीं बन ना जाए एक सहर
एक ही दिल मिला
जो है झील मिल झील मिला
चाहत का कोई ये है एक सिला
हर पल एक मौसम
मौसम में है सरगम
सरगम में सूर्रों का सितारा
धड़कन में है घुँगरू
घुँगरू की ये छम छम
ये छम छम जीवन धारा
दुआ इश्क़ है
डॉवा इश्क़ है
वफ़ा इश्क़ है
आडया इश्क़ है
ज़बान इश्क़ है
बयान इश्क़ है
रागों में मेरे
रवा इश्क़ है
चल रही है ये कों सी हवा
हुस्न इश्क़ के पीच्चे पीच्चे
चाँद जैसे चल रहा हो
साथ उसकी चाँदनी है
इन हथेलिओं की है ये दुआ
कों है वो आस्मा के नीचे
ख्वाब कोई देखना है
रात कोई जागनि है
जब किसी की मखमली सी
याद में जो दिल ये डूबे
ओढ़ ले ये प्यार की हस्सीं चादर
जब किसी की आहतों से
ज़िंदगी में ताल गंज
साँसों के सितारे से बजे जागर
प्यार नही है तो और क्या है
समझा दे दो लफ़्ज़ों में
मीठा मीठा सहद भरा है
क्यूँ आयसए ही रिस्टन में
यून ही वो हरदम साथ रहे
हम दूं साथ रहे
दुआ इश्क़ है
दवा इश्क़ है
वफ़ा इश्क़ है
आडया इश्क़ है
ज़बान इश्क़ है
बयान इश्क़ है
रागों में मेरे
रवा इश्क़ है
आ हन आ

Curiosità sulla canzone Lollipop di Javed Ali

Chi ha composto la canzone “Lollipop” di di Javed Ali?
La canzone “Lollipop” di di Javed Ali è stata composta da Suresh Banisetti.

Canzoni più popolari di Javed Ali

Altri artisti di Pop rock