Bheege Lamhon Mein

Anupama Raag, Azeem Shirazi

अ अ अ अ अ अ अ

इस कदर सोच मझे
तुझमें उतर जाऊं
तेरे सीने में कहीं
इश्क भी मेरा धड़के
मेरी ख्वाहिश है तू
मैं तेरी फरमाईश
दिल ने कहा है ये
तू मेरी मोहोब्बत है
भीगे लम्हों में तेरा
यूँ खयाल आया है
इश्क की जैसे तू
बारिशें लाया है
भीगे लम्हों में तेरा
यूँ खयाल आया है
इश्क की जैसे तू
बारिशें लाया है

साथ तेरा बारिश मे
ख्वाब जैसा लगे
इश्क तेरा जैसे,मौसम में साँस ले
बारिशों से वैसे भी
प्यार तो है मुझे
तेरे होने से
और प्यारा ये लगे

मेरे दुआ को तेरे, होठों से मोहोब्बत है

भीगे लम्हों में तेरा
यूँ खयाल आया है
इश्क की जैसे तू
बारिशें लाया है
भीगे लम्हों में तेरा
यूँ खयाल आया है
इश्क की जैसे तू
बारिशें लाया है
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
ओ बात जो ना कहनी थी
तुझसे कहने लगे, आज से मैं तेरा हूँ
अब तो मान ले
धड़कनो का कहना है
चाहती है तुझे
मेरा सब कुछ है तू ही
ये तू जान ले

सब से जुदा सी लगे, तेरी ये जो आदत है

भीगे लम्हों में तेरा
यूँ खयाल आया है
इश्क की जैसे तू
बारिशें लाया है
भीगे लम्हों में तेरा
यूँ खयाल आया है
इश्क की जैसे तू
बारिशें लाया है याहि याहि आ आ आ

Curiosità sulla canzone Bheege Lamhon Mein di Javed Ali

Chi ha composto la canzone “Bheege Lamhon Mein” di di Javed Ali?
La canzone “Bheege Lamhon Mein” di di Javed Ali è stata composta da Anupama Raag, Azeem Shirazi.

Canzoni più popolari di Javed Ali

Altri artisti di Pop rock