Aa Jao Meri Tamanna

Irshad Kamil

थोड़ा ठहर
थोड़ा ठहर
सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा
दिल कह रहा
दिल कह रहा
दे न सजा
यूँ बेवजह
रूठ कर मुझसे न जा अभी
भूल कर शिकवा गिला सभी प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना(मेरी तमन्ना)
बाहों में आओ
के हो न पाए जुदा हम (पाए जुदा हम पाए जुदा हम)
ऐसे मुझ में समाओ समाओ

हूँ हर घडी लग रही तेरी कमी
ले चली किस गली यह ज़िन्दगी
है पता लापता हूँ प्यार में
अनकही अनसुनी चाहत जगी
जो हुआ पेहले हुवा नही
आज तुम कर लो ज़रा यकीं प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना(मेरी तमन्ना)
बाहों में आओ
के हो न पाए जुदा हम (पाए जुदा हम पाए जुदा हम)
ऐसे मुझ में समाओ

हो ये ये
हो रुत जवान दिल जवां
हसरत जवान
तू है तो यह भी है सारे जवान
वह नगर वह डगर हो गी हसी
तू मिले प्यार से मुझको जहाँ
पाना है तुझको यह दिल कहे
हर घडी अब तो नशा रहे प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना(मेरी तमन्ना)
बाहों में आओ
के हो न पाए जुदा हम (पाए जुदा हम पाए जुदा हम)
ऐसे मुझ में समाओ

ए हे ए हे ए हे ए हे

Curiosità sulla canzone Aa Jao Meri Tamanna di Javed Ali

Chi ha composto la canzone “Aa Jao Meri Tamanna” di di Javed Ali?
La canzone “Aa Jao Meri Tamanna” di di Javed Ali è stata composta da Irshad Kamil.

Canzoni più popolari di Javed Ali

Altri artisti di Pop rock