Ek Bar Muskura Do
Traditional
एक बार मुस्कुरा दो
एक बार मुस्कुरा दो
एक बार मुस्कुरा दो
एक बार मुस्कुरा दो
होतो की एक आज़ा से
होतो की एक आज़ा से सौ बिजलियाँ गिरा दो
एक बार एक बार
एक बार मुस्कुरा दो
इस दिल का हाल सुन के मेरा सवाल सुन के
इस दिल का हाल सुन के मेरा सवाल सुन के
आँचल संभाल के तुम शर्मा के सर झुका दो
एक बार एक बार
एक बार मुस्कुरा दो
हन ना के बीच मे हूँ क्या समझुँ क्या ना समझुँ
हन ना के बीच मे हूँ क्या समझुँ क्या ना समझुँ
जो कह सको ना मुँह से आदाज़ से बता दो
जो कह सको ना मुँह से आदाज़ से बता दो
ये नन्ही नन्ही कलियाँ
ये नन्ही नन्ही कलियाँ
ये फूल और ये क्यारी
हल्की सी एक हँसी की सबको है इटाज़ारी
घूँघट हटा के हन
घूँघट हटा के इनका अरमान भी मिटा दो
एक बार मुस्कुरा दो