Qaafirana Shayrana

Brite Roy

काफिराना शायराना जबसे हुआ दिल लगाना
बेवजह यूँ मुस्कुराना क्या करूँ तू बताना

ओ ओ ओ ओ

क्यों बेवजा सताए मुझे
नींदो से क्यूँ जगाये मुझे
सिरहाना अपनी जगह आ
गम हो रहा मैं हर सुबह आ
ज़रा ज़रा करार है नया नया खुमार है
घडी घडी मैं देखूं कांटे
तेरा तेरा इंतज़ार है
तू ही तो है मेरा तेरे बिना क्या जीना
करदे न अब तो हाँ हो गया वही न
होश उड़ना बुदबुदाना बेफिज़ूल का बहाना
तेरे संग है घर बसाना ढूढ़ता हु आबोदाना
काफिराना शायराना जबसे हुआ दिल लगाना
बेवजह यूँ मुस्कुराना क्या करूँ तू बताना
ओ ओ ओ ओ
शायराना शायराना शायराना

Canzoni più popolari di Ishaan Nigam

Altri artisti di Indian pop music