Viraaniya [Mehfil Mix]
उन दीनो, जब के तुम थे यहाँ
ज़िंदगी जागी जागी सी थी
सारे मौसम बड़े मेहराबा दोस्त थे
रास्ते, दावतनामे थे जो मंज़िलों ने लिखें थे ज़मीन पर हमारे लिए
पेड़ बाहें पसारें खड़े थे
हमे छाँव की स्वाल पहनाने के वास्ते
शाम को सब सितारे, बहोट मुस्कुराते थे जब देखते थे हमें
आती जाती हवायें, कोई गीत खुश्बू का गाती हुई, छेड़ती थी, गुज़र जाती थी
आसमान पिगले-नीलम का एक गहरा तालाब था
जिसमे हर रात एक चाँद का फूल खिलता था
और पिगले-नीलम की लहरों में बहता हुवा
वो हमारे दिलों के किनारों को च्छू लेता था
उन दीनो, जब के तुम थे यहाँ
मोहब्बत मेरी जो प्यासी हुई
तो गहरी मेरी उदासी हुई
ज़िन्दगी ज़िन्दगी
में है तुम बिन
ये विरानीयाँ
ये विरानीयाँ
ये विरानीयाँ हां आआ आआ
ज़िन्दगी ज़िन्दगी
में है तुम बिन
ये विरानीयाँ
ये विरानीयाँ
ये विरानीयाँ
अश्को में जैसे धूल गये, सब मुस्कुराते रंग
रास्ते में तक के सो गयी मासूम सी उमंग
दिल है की फिर भी ख्वाब सजाने का शौक है
पत्थर पे भी गुलाब उगाने का शौक है
बरसो से यूँ तो एक अमावस की रात है
एब्ब इसको हौसला कहूँ की जिद्ड़ की बात हैं
दिल कहता हैं अंधेरे में भी रोशनी तो है
माना के राख हो गये उम्मीद के ये ???
इस राख में भी आग कही पर दबी तो हैं
सूने सूने सारे रस्ते हैं
सूनी मंजील है जाना
सूनी सूनी सी मेरी आँखें हैं
सूना दिल है ये जाना
जाना जाना जाना जाना
मुझे घेरे हैं सिर्फ तनहाईयाँ
मेरे दिल में है सिर्फ खामोशीयाँ
ज़िन्दगी ज़िन्दगी
में है तुम बिन
ये विरानीयाँ
ये विरानीयाँ
ये विरानीयाँ
आपकी याद कैसे आएगी
आप ये क्यूँ समझ ना पाते हैं
याद तो सिर्फ़ उनकी आती है
हम कभी जिनको भूल जाते है
साँस जब लूँ तो सिने में जैसे साँस चुभती हैं जाना
दिल में अब तक एक उम्मीद की फांस चुभती है जाना
जाना जाना जाना जाना
ख्वाब सारे मेरे टूटने ही को हैं
तिनके भी हात से छुटने ही को हैं
ज़िन्दगी ज़िन्दगी
में है तुम बिन
ये विरानीयाँ
ये विरानीयाँ
ये विरानीयाँ
ये विरानीयाँ हां
ये विरानीयाँ हां हां