O Sajnaa

Himesh Reshammiya

तुम्हारे सिवा कभी और कोई नजर ना आया
दिल में झांक कर जब भी देखा तुम्हें पाया

इन सांसो की चिलमन में
बसते हो मेरे मन में
इन सांसो की चिलमन में
बसते हो मेरे मन में
तुम हो दिल में धड़कन में
ओ सजना
तुम हो दिल में धड़कन में
तुम हो दिल में धड़कन में
ओ सजना
तुम हो दिल में धड़कन में

मेरी वफ़ा के बंधन में
बसते हो मेरे मन में
तुम हो दिल में धड़कन में
ओ सजना
तुम हो दिल में धड़कन में
तुम हो दिल में धड़कन में
ओ सजना
तुम हो दिल में धड़कन में

मेरा ना मेरा ना मेरा ना मेरा
ना मेरा ना मेरा मेरा रहा मैं
तेरा ही तेरा ही तेरा ही
तेरा ही तेरा ही तेरा हुआ मैं
मेरा ना मेरा ना मेरा ना मेरा
ना मेरा ना मेरा मेरा रहा मैं
तेरा ही तेरा ही तेरा ही
तेरा ही तेरा ही तेरा हुआ मैं
इन सांसो की चिलमन में
बसते हो मेरे मन में
तुम हो दिल में धड़कन में
ओ सजना
तुम हो दिल में धड़कन में
तुम हो दिल में धड़कन में
ओ सजना
तुम हो दिल में धड़कन में

रब ये जाने तेरा चेहरा
देखूँ तो ही चैन आये
दिल ने मान लिया बिन तेरे
अब तो जीया ना जाए
जो तू ना हो मेरे इश्क़ का
मौसम पतझड़ रहता है
तुझसे बहारे आती हैं
चैन मुझको तुझ ही से मिलता है
मेरी ज़िद में तड़पन में
बसते हो मेरे मन में
तुम हो दिल में धड़कन में
ओ सजना
तुम हो दिल में धड़कन में
तुम हो दिल में धड़कन में
ओ सजना
तुम हो दिल में धड़कन में

मेरी आँखे जागे सारी
रैना तेरी यादों मैं
दिनभर खोया रहता
हु मैं बस तेरी हे बताओं मैं
फ़ुरसत नहीं है
मुझको तुझसे
बस तू हे मेरी मंज़िल
नाम तेरा जपता रहता हु
हर एक लम्हा मेरा दिल
मेरी तड़प तेरे दर्पण मैं
बस्ते हो मेरे मन मैं
तुम हो दिल में धड़कन में
ओ सजना
तुम हो दिल में धड़कन में
तुम हो दिल में धड़कन में
ओ सजना
तुम हो दिल में धड़कन में

Canzoni più popolari di Himesh Reshammiya

Altri artisti di Pop rock