Hum Pagal Nahi Hai

Mayur Puri

दुम अचिका दुम अचिका दुम अचिका
हम सरफिरे बिगडे हुवे नवाब हैं (दुम अचिका दुम अचिका अचिका)
पढ़ लो हमें हम तो खुली किताब हैं (दुम अचिका दुम अचिका अचिका)
हड्डी भी हम हैं और हम ही क़बाब हैं (दुम अचिका दुम अचिका अचिका)
हम पागल नहीं हैं भैया
हमारा दिमाग ख़राब है
हम पागल नहीं हैं भैया
हमारा दिमाग खराब है
हमें देख के उठता यही सवाल है
काला है दाल में या काली दाल है
खोटे सभी सिक्कों की ये टकसाल है
हम पागल नहीं है भैया
हमारा दिमाग ख़राब है
हम पागल नहीं है भैया
हमारा दिमाग ख़राब है

ओ ओ ए ई
बड़े बदनाम हुवे बड़े मैशहूर हुवे
अपनों से दूर हुवे दूर हुवे दूर हुवे
दिल के मर्डर भी हुवे
बड़े टार्चर भी हुवे
ग़मों से चूर हुवे चूर हुवे चूर हुवे
ओ बंधु रे ओ बंधु रे
ओ बंधु रे तुजे मिल के
मेरे उजड़े चमन में खिल गया गुलाब है
हम पागल नहीं है भैया
हमारा दिमाग ख़राब है
हम पागल नहीं है भैया
हमारा दिमाग ख़राब है
ओ ओ ए ओ ओ ओ ए

ओसामा या ओबामा
होगा वास्को डा गामा
मुझे कुछ याद नहीं
याद नहीं याद नहीं
डाली पे फूल नहीं
ये मेरी भूल नहीं
क्यारी में खाद नहीं
खाद नहीं खाद नहीं
ओ बंधु रे ओ बंधु रे
ओ बंधु रे यहां रेह के
मेरा भी हो गया दिमाग ये ख़राब है
हम पागल नहीं है भैया
हमारा दिमाग ख़राब है
हम पागल नहीं है भैया
हमारा दिमाग ख़राब है
हम सरफिरे बिगडे हुवे नवाब हैं
पढ़ लो हमें हम तो खुली किताब हैं
हड्डी भी हम हैं और हम ही क़बाब हैं
हम पागल नहीं हैं भैया
हमाला दिमाग खलाब है
हम पागल नहीं हैं भैया
हमाला दिमाग खलाब है

Curiosità sulla canzone Hum Pagal Nahi Hai di Himesh Reshammiya

Chi ha composto la canzone “Hum Pagal Nahi Hai” di di Himesh Reshammiya?
La canzone “Hum Pagal Nahi Hai” di di Himesh Reshammiya è stata composta da Mayur Puri.

Canzoni più popolari di Himesh Reshammiya

Altri artisti di Pop rock