Dil De Diya

Shabbir Ahmed

है समां प्यार का
आ ज़रा हमसे आके मिल
हो गये हम फ़िदा
मांगते हैं हम तुमसे दिल

इसने भी दिल मांगा
उसने भी दिल मांगा
इसने भी दिल मांगा
उसने भी दिल मांगा
मैनें इंकार किया
जा परदेसी तुझे दिल दे दिया
जा परदेसी तुझे दिल दे दिया

तुझे दिल दे दिया

मैनें इक़रार किया
जा मैनें प्यार किया
जा परदेसी तुझे दिल दे दिया

धीना धीं धा
धीना धीं धा
धीना धीं धा
धीना धीं धा
धीना धीं धा
धीना धीं धा
धीना धीं धा
धीना धीं धा
धीना धीं धा

Offer कई आये
पर हमनें ठुकराये
सोचा रहेंगे कुँवारे

क्यूँ ना कोई भाया
अब ये समझ आया
इस दिल पे हक़ था तेरा रे

हा सच बोलूं ख़ुदा क़सम
लुट गये मिट गये सनम
तेरी गली आये जबसे हम
आना जाना तेरी गली रोज़ाना
टूटे ना ये याराना

इसने भी दिल मांगा
उसने भी दिल मांगा
मैनें इंकार किया
जा परदेसी तुझे दिल दे दिया

मैनें इक़रार किया
जा मैनें प्यार किया
जा परदेसी तुझे दिल दे दिया

ना ना न रे ना रे रे ना न न न
ना ना न रे ना रे रे ना न न न
ना ना न रे ना रे रे ना न न न

हाँ हाँ हे हाँ हाँ हे हाँ हाँ हे

लोगों के कहने से
हमको क्या लेना है
परवाह करें क्यूं किसी की

बदनाम होते हैं
हम तुम तो हो जायें
दिल की मोहब्बत नहीं की

हा सच बोलूं ख़ुदा क़सम
लुट गये मिट गये सनम
तेरी गली आये जबसे हम
आना जाना तेरी गली रोज़ाना
टूटे ना ये याराना

इसने भी दिल मांगा
उसने भी दिल मांगा
मैनें इंकार किया
जा परदेसी तुझे दिल दे दिया
तुझे दिल दे दिया

मैनें इक़रार किया
जा मैनें प्यार किया
जा परदेसी

तुझे दिल दे दिया
तुझे दिल दे दिया

Curiosità sulla canzone Dil De Diya di Himesh Reshammiya

Chi ha composto la canzone “Dil De Diya” di di Himesh Reshammiya?
La canzone “Dil De Diya” di di Himesh Reshammiya è stata composta da Shabbir Ahmed.

Canzoni più popolari di Himesh Reshammiya

Altri artisti di Pop rock