Ab Wafa Ka Naam Na Le Koi

Vedpal, Sawan Kumar

अब वफ़ा का नाम न ले कोई
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है
पत्थर का दिल सीने में हो
हमे उस खुदा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है

मरे ज़माना ठोकर
तरसा करा करे हम प्यार को
तरसा करा करे हम प्यार को
कभी देखे न मुह बहार का
हमे उस दवा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है

हमे गम नहीं उस पर था
तूफान हुमको अजीज है
तूफान हुमको अजीज है
जो डुबो दे साहिल पर
हमे उस न खुदा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है

लगे आग अपने करार को
रोये तो रोने दो प्यार को
रोये तो रोने दो प्यार को
जो न भर सके कभी ज़ख़्म को
हमे उस मुरदुवा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है
पत्थर का दिल सीने में हो
हमे उस खुदा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई

Curiosità sulla canzone Ab Wafa Ka Naam Na Le Koi di Hemlata

Chi ha composto la canzone “Ab Wafa Ka Naam Na Le Koi” di di Hemlata?
La canzone “Ab Wafa Ka Naam Na Le Koi” di di Hemlata è stata composta da Vedpal, Sawan Kumar.

Canzoni più popolari di Hemlata

Altri artisti di Film score