Beqarar Karke Humen

SHAKEEL BADAYUNI

बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये
आपको हमारी कसम लौट आइये
बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये
आपको हमारी कसम लौट आइये

देखिये वो काली काली बदलियाँ
ज़ुल्फ़ की घटा चुरा न ले कहीं
चोरी चोरी आके शोख बिजलियाँ
आपकी अदा चुरा न ले कहीं
यूँ क़दम अकेले न आगे बढ़ाइये
आपको हमारी कसम लौट आइये
बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये
आपको हमारी कसम लौट आइये

देखिये गुलाब की वो डालियाँ
बढ़के चूम ले न आप के क़दम
देखिये गुलाब की वो डालियाँ
बढ़के चूम ले न आप के क़दम
खोए खोए भँवरे भी हैं बाग़ में
कोई आपको बना न ले सनम
बहकी बहकी नज़रों से खुद को बचाइये
आपको हमारी कसम लौट आइये
बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये
आपको हमारी कसम लौट आइये

ज़िन्दगी के रास्ते अजीब हैं
इनमें इस तरह चला न कीजिये
खैर है इसी में आपकी हुज़ूर
अपना कोई साथी ढूँढ लीजिये
सुनके दिल की बात ना मुस्कुराइये
आपको हमारी कसम लौट आइये
बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये
आपको हमारी कसम लौट आइये
बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये
आपको हमारी कसम लौट आइये

Curiosità sulla canzone Beqarar Karke Humen di Hemant Kumar

Chi ha composto la canzone “Beqarar Karke Humen” di di Hemant Kumar?
La canzone “Beqarar Karke Humen” di di Hemant Kumar è stata composta da SHAKEEL BADAYUNI.

Canzoni più popolari di Hemant Kumar

Altri artisti di Religious