Nazar Rabb Pher

Vinod Chhabra

यार ने मेरा दिल तडपया
रोने से मजबूर हुए
लब से फिर भी आ ना निकली
अरमान टूट के चूर हुए

नज़र रब्ब फेरले चाहें हो
नज़र रब्ब फेरले चाहें हो
नज़र पहेर नही सजना
सदाए देती है दिल की
कहे भीगे मेरे नैना
सदाए देती है दिल की
कहे भीगे मेरे नैना
नज़र रब्ब फेरले चाहें
नज़र पहेर नही सजना
सजना सजना सजना सजना
सजना सजना सजना सजना
सजना सजना सजना सजना

मेरी नज़र डरो दीवारो पे
कभी चाँद के बुझते नज़रों पर
मेरी नज़र डरो दीवारो पे
कभी चाँद के बुझते नज़रों पर
फूलो की सेझ से होते हुए
यादो की चलूं अंगारों पर
खनक की चूड़ियाँ चुभ चुभ
खनक की चूड़ियाँ चुभ चुभ
सताए हाथो का कंगना
सदाए देती है दिल की
कहे भीगे मेरे नैना
नज़र रब्ब फेरले चाहें
नज़र पहेर नही सजना

यहीं सज़ा के मैं तेरी सजनी हूँ
बेचैन जो इतना रहती हूँ
यहीं सज़ा के मैं तेरी सजनी हूँ
बेचैन जो इतना रहती हूँ
जब तक ना देखूं तुझको पिया
साँसें गिन गिन के रहती हूँ
मेरी खामोशियाँ बाबुल
मेरी खामोशियाँ बाबुल
कसम से कीमती गहना
सदाए देती है दिल की
कहे भीगे मेरे नैना
नज़र रब्ब फेरले चाहें
नज़र पहेर नही सजना

Curiosità sulla canzone Nazar Rabb Pher di Harshdeep Kaur

Chi ha composto la canzone “Nazar Rabb Pher” di di Harshdeep Kaur?
La canzone “Nazar Rabb Pher” di di Harshdeep Kaur è stata composta da Vinod Chhabra.

Canzoni più popolari di Harshdeep Kaur

Altri artisti di Film score