Teri Galiyon Mein

Babbu

नया नया सा इश्क था
तब नई जवानी थी
मैं तेरा आशिक था
तू मेरी दीवानी थी
हां नया नया सा इश्क था
तब नई जवानी थी
मैं तेरा आशिक था
तू मेरी दीवानी थी
जो वहा लिए वो कहा नज़र है
जो वहा लिए वो कहा नज़र है
तेरी गलियों में कितनी साल गुजारे हैं
तेरी गलियों में कितनी साल गुजारे हैं
जो तुम्‍पे मरते वो भी सुधारे है
तेरी गलियों में कितनी साल गुजारे हैं

एक बात मजाक की है
लो फिर भी कहते हैं
कैयों को लगता था
हम वहा ही रहते हैं
एक बात मजाक की है
लो फिर भी कहते हैं
कैयों को लगता था
हम वहा ही रहते हैं
हम तेरे आशिक है वह जानते सारे हैं
तेरी गलियों में कितनी साल गुजारे हैं
तेरी गलियों में कितनी साल गुजारे हैं
वहा अपने बारे जाने सारे है
तेरी गलियों में कितनी साल गुजारे हैं

बिन हेलमेट पुलिस से हम
बच बच कर जाते
और बाल वाल सेट करके
हम जाच कर जाते हैं
तुझे पीछे बैठा कर
मैंने बहुत घुमाया था
उस मोटरसाइकिल ने
बड़ा साथ निभाया था
तुझे याद होगा तब कितने गए मारे हैं
तेरी गलियों में का साल गुजारे हैं
तेरी गलियों में कितनी साल गुजारे हैं
बड़े गुल खिलाये आखिर खारे हे
मिल पाए न हम कितने बेचारे हे
तेरी गलियों में कितनी साल गुजारे हैं

Curiosità sulla canzone Teri Galiyon Mein di Guri

Chi ha composto la canzone “Teri Galiyon Mein” di di Guri?
La canzone “Teri Galiyon Mein” di di Guri è stata composta da Babbu.

Canzoni più popolari di Guri

Altri artisti di Alternative rock