Meri Pukaar Suno
मेरे ज़मीन वालों
माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना हैं तुम्हे
मेरी एक बार सुनो
मेरे ज़मीन वालों
माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना हैं तुम्हे
मेरी एक बार सुनो
सूरज की रोशनी ले लो
चाहो जितनी बाँट लो तुम
आसमान भरा है हवा से
जितनी लंबी साँस लो तुम
मेरे ज़मीन वालों
माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना हैं तुम्हे
मेरी एक बार सुनो
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
नीले नीले कायनात में
वो ज़मीन हमारी है
सजदे बोए है वहाँ
आरती उतारी हैं
ढेर सारे रंगो से
ज़िंदगी संवारी है
ज़िंदगी से अपनी
माटी माटी गोद भर दो
मेरे ज़मीन वालों
माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना हैं तुम्हे
मेरी एक बार सुनो
मेरे ज़मीन वालों
माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना हैं तुम्हे
मेरी एक बार सुनो
वादा है वादा सूरज नहीं बुझेगा
वादा है वादा दरिया नहीं रुकेंगे
तारे है तेरे आफताब तू हैं
तेरी उमीदें यह ज़मीन ज़िंदा हैं
यह ज़मीन ज़िंदा रहे