Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam [Revival]

KAIFI AZMI, S.D. BURMAN

वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया

बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर चलके दो क़दम
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया

जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल ख़्वाब दम-ब-दम
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया

Curiosità sulla canzone Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam [Revival] di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam [Revival]” di di Geeta Dutt?
La canzone “Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam [Revival]” di di Geeta Dutt è stata composta da KAIFI AZMI, S.D. BURMAN.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score