Tujhse Nazar Milte Hi

Ehsan Rizvi

हो तुझसे नजर मिलते ही मन में मेरे आग लगी
बिजली मेरे दिल पे गिरी मेरा जिगर जल गया

हो ओ ओ तुझको तो प्रेम हुआ पर मुझे बुखार चढ़ा
तेरा दाव चल गया मेरा दिल कुचल गया

कैसे जला तेरा जिगर किसने कहा प्रेम कर
कैसे जला तेरा जिगर किसने कहा प्रेम कर
जान नहीं पहचान नहीं मुफ्त मे मेरे ऊपर क्यूँ
तेरा दिल फिसल गया वाह

हो ओ ओ तुझसे नजर मिलते ही मन में मेरे आग लगी
बिजली मेरे दिल पे गिरी मेरा जिगर जल गया

काम नहीं पहचान का उल्टा है ढंग प्यार का
काम नहीं पहचान का उल्टा है ढंग प्यार का
आँख मिली शर्म बढ़ी दिल में हुई गुदगुदी
हाथ से दिल निकल गया
हो तुझसे नजर मिलते ही मन में मेरे आग लगी
बिजली मेरे दिल पे गिरी मेरा जिगर जल गया

आज इधर निकल गया कल ना उधर निकल पड़े
ये तो बुरी बात है ये तो बुरी बात है
यहाँ वहाँ फिसल पड़े
इतना कमजोर नहीं इधर उधर मारा फिरे
इतना कमजोर नहीं इधर उधर मारा फिरे
दिल वो है किस काम का जो यहाँ गिरे वहाँ गिरे
दिल वो है किस काम का जो यहाँ गिरे वहाँ गिरे

औरत की बात एक मतलब हजार है
कौन जाने तेरा दिल निकल गया फिसल गया
के मर गया जल गया के क्या हुआ हुआ

हो तुझसे नजर मिलते ही मन में मेरे आग लगी (हो)
बिजली मेरे दिल पे गिरी मेरा जिगर जल गया

Curiosità sulla canzone Tujhse Nazar Milte Hi di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Tujhse Nazar Milte Hi” di di Geeta Dutt?
La canzone “Tujhse Nazar Milte Hi” di di Geeta Dutt è stata composta da Ehsan Rizvi.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score